Friday, July 11, 2025

‘यूपी में का बा’ की गायिका नेहा सिंह राठौर के पति से मांगा गया इस्तीफा? दृष्टि IAS में पढ़ाते हैं नेहा के पति हिमांशु सिंह

- Advertisement -

दिल्ली:  उत्तर प्रदेश में का बा‘ गाकर मशहूर हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात में मां बेटी की आग में जलकर हुई जघन्य मौत पर सवाल उठाते हुए लोकगीत बनाया जो सोशल मीडिया पर देखते देखते वायरल हो गया. गाना 16 फरवरी को रीलीज हुआ था. इस गाने में नेहा सिंह ने यूपी सरकार के खिलाफ कई तीखे सवाल उठाये थे. जल्द ही ये गाना सरकारी महकमों तक पहुंचा और यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को अशांति और तनाव फैलाने के आरोप में नोटिस थमा दिया.

नेहा सिंह राठौर के पति को नौकरी छोड़ने कहा गया – दि प्रिंट

एक तरफ नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस मिला और दूसरी तरफ उनके पति हिमांशु सिंह को दृष्टि IAS (DRISHTI IAS) से इस्तीफा देने के लिए बोल दिया गया. अखबार ‘द फ्रिंट ‘ में छपी खबर के मुताबिक नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह ने कहा कि –मुझसे इस्तीफा जिस समय मांगा गया वो टाइमिंग काफी कुछ कह रही है.नेहा की घटना के बाद अगर  ये चीज हो रही है तो ये महज संयोग नहीं हो सकता है. हिमांशु सिंह ने कहा कि वो अपना इस्तीफा लिख रहे हैं.

neha singh the print

हलांकि  DRISHTI IAS की तरफ से इस खबर पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको बता दें कि DRISHTI IAS संस्थान UPSC/ सिविल सर्विसेस के लिए तैयारी करने वाले छात्रों को कोचिंग देता है. हिमांशु सिंह इसी संस्थान में बढ़ाते हैं.  इस बीच नेहा सिंह राठौर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो दवाब से डरने वाली नहीं है. नेहा ने आज अपना एक ना गीत – बेराजगार बानी साहेब रोजगार मांगीला रीलीज किया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news