Friday, May 2, 2025

रिलायंस इंडस्ट्री(RIL) में मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल,Non-Executive Directors बनाये गये

देश में सबसे तेजी से बढ़ रही रिलायंस इंडस्ट्रीज के 46वें सालाना बैठक में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किये हैं.इनमें कंपनी में नये डायरेक्टरस को शामिल करने से लेकर कंपनी अन्य क्षेत्र में प्रवेश करने के बारे में जानकारी दी गई.

 नीता अंबानी ने रिलायंस बोर्ड से दिया इस्तीफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में रिलांयस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबान के तीनों बच्चों को शामिल किया गया. आज से ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी तीनों भाई बहन अपने पिता की कंपनी में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Directors) के रूप में नियुक्त कर दिये गये हैं. कंपनी के बोर्ड से नीता अंबानी हट गई हैं, उन्होंने रिलायंस बोर्ड से इस्तीफ़ा दे दिया हैं. इनकी जगह पर ही तीनो बच्चों के जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज बीमा क्षेत्र में करेगा प्रवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं एजीएम के दौरान और भी कई घोषणाएं की. अएक बड़ी घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी दिसंबर में बीमा क्षेत्र में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) के साथ प्रवेश करेगी.

साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा कि  दिसंबर तक जियो का पूरे देश में 5जी रोलआउट कर दिया जायेगा.

Reliance 46th AGM press note
Reliance 46th AGM press note

 

जियो एयर फाइबर 19 सितंबर को होगा लांच

देश भर मे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ रिलांयंस जियो फाइबर 5जी वायरलेस सिस्टम लांच करेगा, जो देश भर में तेज गति से इंटरनेट चलाने में सक्षम होगा.  कंंपनी के चेयरमैन  मुकेश अंबानी ने कंपनी के सालाना बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जियो आप्टिकल फायबर के माध्यम से कंपनी एब तक 15 हजार पांच कनेक्शन के कनेक्ट कर पा रही है लेकिन इस एयर फाइबर के आने का बाद इसकी ताकत 150 गुणा तक बढ़ जायेगी और एक बार में  एक लाख 50 हजार तक कनेक्शन कनेक्ट किये जा सकेंगे.

 

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news