Recession : दुनियाभर के शेयर मार्केट में अचानक गिरावट देखने में आ रही है. भारत के बाजार में भी शेयर्स के दाम नीचे आते दिखाई दे रहे हैं.सप्ताहांत के बाद सोमवार को बाजार के खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने के लिए मिली. वहीं भारत के पड़ोसी देश जापान में 7.3%, ताइवान में 7.7% और दक्षिण कोरिया में 6.6% की गिरावट देखी गई है.
Recession अमेरिकी रिपोर्ट के बाद बढ़ी मंदी की आशंका
दरअसल बीते सप्ताह अमेरिकी में सरकार ने एक रिपोर्ट जारी किया था जिस में कहा गया था कि देश में पिछले कुछ महीनों में लगातार बेरोजगारी की दर बढ़ी है. जिसक बाद से अमेरिका में मंदी (Recession) आने की आशंका बढ़ गई है. अमेरिकी सरकार की इस रिपोर्ट के बाद से ही दुनियाभर के बाजार में शेयरों के दाम में गिरावट देखी जा रही है.
बाजार में गिरावट के क्या हैं कारण ?
दुनिया भर के बाजारों में आ रही गिरावट की वजह अमेरिकी सरकार के नौकरियों को लेकर जारी रिपोर्ट को बताया जा रहा है. बीते शुक्रवार को अमेरिकी सरकार ने अपने देश में नौकरियों का डेटा जारी किया था. जिसमें ये कहा गया था कि अमेरिका में लगातार बेरोजगारी की दर बढ़ रही है और इसके कारण मंदी (Recession) आने की आशंका बढ़ गई है .
अमेरिका की अपने देश को लेकर जारी नौकरियों के डेटा ने दुनिया भर के बाजार में हलचल मचा दी है और इसके साथ ही ये सवाल उठने लगे है कि क्या दुनिया भर में मंदी/Recession का दौर आने वाला है. भारत के बाजार पर भी इसका असर दिखाी दिया है. भारत में सोमवार को नेशलल स्टाक एक्सचेंज और बांबे स्टॉक एक्सचेंज में सुबह से ही गिरावट देखने में आ रही है.
भारतीय बाजार में क्यों है गिरावट ?
भारत में बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में नौकरियों को लेकर जारी आंकड़े और मिडिल इस्ट में ईरान-इजराइल युद्ध की आशंकाओं के बीच वैश्विक स्तर पर बाजार के गिरावट के कारण भारत में भी शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती घंटों में गिरावट दर्ज की गई.एनएसई निफ्टी50 24000 के स्तर से नीचे गिरकर 23,894 के निचले स्तर पर पहुंच गया.

