Saturday, August 30, 2025

Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही है वाहनों की जांच, जांच के दौरान 11.45 लाख रूपए हुए बरामद

- Advertisement -

रांची: राजधानी रांची Ranchi में लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लालपुर इलाके से 11.45 लाख रूपये कैश बरामद किया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से कैश को बरामद किया.

Ranchi आयकर विभाग जांच में जुटा

बरामद किये गये कैश को लेकर आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई. उसके बाद आयकर विभाग की टीम प्राप्त कैश को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार बरामद किये गए पैसे पंडरा बाजार समिति के एक कारोबारी के हैं. कोराबारी ने पुलिस को बताया कि खूंटी से वसूलकर रांची लाया जा रहा था. सभी बरामद पैसे कारोबार के है इससे संबंधित सारे साक्ष्य उनके पास मौजूद है. लालपुर थाने में आयकर विभाग की टीम कैश को लेकर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: BJP Manifesto: तेजस्वी यादव का हमला, कहा- भाजपा के मेनिफेस्टो में केवल इधर-उधर की बातें

राजधानी रांची Ranchi में लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लालपुर इलाके से 11.45 लाख रूपये कैश बरामद किया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से कैश को बरामद किया.

Ranchi आयकर विभाग जांच में जुटा

बरामद किये गये कैश को लेकर आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई. उसके बाद आयकर विभाग की टीम प्राप्त कैश को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार बरामद किये गए पैसे पंडरा बाजार समिति के एक कारोबारी के हैं. कोराबारी ने पुलिस को बताया कि खूंटी से वसूलकर रांची लाया जा रहा था. सभी बरामद पैसे कारोबार के है इससे संबंधित सारे साक्ष्य उनके पास मौजूद है. लालपुर थाने में आयकर विभाग की टीम कैश को लेकर जांच कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news