Monday, July 7, 2025

रांची: मनी लाउंड्रिंग के आरोपी Pankaj Mishra की हालत गंभीर, रिम्स में भर्ती

- Advertisement -

रांची: अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोपी Pankaj Mishra का जेल का खाना हजम नहीं हो रहा है. पेट दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उन्हे रांची रिम्स में भर्ती कराया गया है. वह पहले से ही पैंक्रियाज की समस्या से पीड़ित है.

ये भी पढ़ें: Suryatilak : सूर्यतिलक से रौशन हुआ रामलला का मुखमंडल,रामनवमी पर दिखेगा अद्भुत नजारा,आप भी देख सकते हैं लाइव..

Pankaj Mishra हेमंत सोरेन के हैं खास

पूर्व मुख्यमंत्री के खास रहे पंकज मिश्रा द्वारा रोटी सहित ग्लेटन युक्त खाना खाते ही डिसेंट्री की समस्या हो जा रही है. ऐसे में वो माड़-भात और दलिया खाने को विवश हो गये है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर संजय सिंह को उसे सिलियक डिजीज होने की आशंका है, क्योंकि सियियक एक गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें ग्लूटेन युक्त भोजन ग्रहण करने से छोटी आंत क्षतिग्रस्त हो जाती है. अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा जुलाई 2022 से जेल में बंद हैं. हाल में तबियत बिगड़ने के बाद उन्हे रिम्स में भर्ती कराया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री के खास रहे पंकज मिश्रा द्वारा रोटी सहित ग्लेटन युक्त खाना खाते ही डिसेंट्री की समस्या हो जा रही है. ऐसे में वो माड़-भात और दलिया खाने को विवश हो गये है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर संजय सिंह को उसे सिलियक डिजीज होने की आशंका है, क्योंकि सियियक एक गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें ग्लूटेन युक्त भोजन ग्रहण करने से छोटी आंत क्षतिग्रस्त हो जाती है. अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा जुलाई 2022 से जेल में बंद हैं. हाल में तबियत बिगड़ने के बाद उन्हे रिम्स में भर्ती कराया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news