Friday, August 8, 2025

ShriRam Mandir Pran Pratishtha : महावीर मंदिर से RamRath रवाना,घर-घर जाकर लोगों से दीप जलाने का करेगा आह्वाण

- Advertisement -

पटना : (अभिषेक झा- ब्यूरोचीफ)  देश भर में 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह  के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पटना में इस दिन को खास बनाने के लिए खास रामरथ RamRath तैयार किया गया है, जो घर घर जाकर लोगों से 22 जनवरी के दिन अपने अपने  घरों और आस पास के मंदिरों और चौराहों पर लोगों से  दीप जला कर खुशी माने का आह्वान करेगा.

Samrat Choudhary Patna RamRath
Samrat Choudhary Patna RamRath

RamRath को सम्राट चौधरी ने किया रवाना

मंगलवार को बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मौजूद प्रसिद्ध महावीर मंदिर से रामरथ को रवाना किया. रामरथ को रवाना करते हुए जय़ श्री राम के जयघोष से सारा वातावरण गूंज उठा. रामरथ को राम ध्वज के साथ रवाना किया गया.

Patna RamTath
Patna RamTath

शहर में घूमकर लोगों को आमंत्रित करेगा ये रामरथ

महावीर मंदिर से रवाना यह राम रथ शहर के विभिन्न इलाको में घूम – घूमकर लोगों को 22 जनवरी को डाकबंगला चौराहे पर आकर राम-धुन, भजन के साथ हवन पूजन और प्रसाद के लिये आमंत्रित करेगा. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह दिन सनातन आस्था और स्वाभिमान के पुनर्स्थापन का दिन होगा, जब 500 साल के संघर्ष के बाद एक बार फिर रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे. उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए कई लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी. उस दिन करोड़ों लोगों का सपना पूरा होगा और भविष्य में यह पवित्र धरा असंख्य लोगो का कल्याण करती रहेगी. उन्होंने लोगों को इस दिन को दीपावली के रूप मनाने की अपील की.इस मौके पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव तथा पूर्व मंत्री सह विधायक नितिन नवीन के साथ  रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.

Patna Mahavir Mandir RamRath
Patna Mahavir Mandir RamRath

22 जनवरी के लिए पटना में भव्य तैयारी 

22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए राजधानी पटना में श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति ने भव्य तैयारी की है, जिसके अंतर्गत 51 हज़ार दीपों से पटना के डाकबंगला चौराहे को जगमग किया जाएगा. इसके साथ ही लगभग सवा लाख दीप पटना के 50 से भी ज्यादा पूजा समितियों और व्यापारिक संगठनों के बीच वितरित किए जाएँगे. कुल मिलाकर पटना को पूरी तरह से श्री राम की भक्ति और आस्था से भरने के लिए समिति के संयोजक नीतिन नवीन और अध्यक्ष जगजीवन सिंह बबलू ने समिति के सदस्यों के साथ तैयारी कर ली है. एक दिन पहले से चौबीस घंटे का अष्टजाम और प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत भजन पूजन और हवन का आयोजन भी डाकबंगला पर चौराहे पर किया जाएगा.  इन सभी बातों की जानकारी और जागरूकता के लिए ही आज महावीर मंदिर से राम रथ को रवाना किया गया है.

  रामरथ का संदेश, घर घर जले दीप  

इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने राजधानिवासियो से 22 जनवरी को अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर दीपक जलाकर दीपावली मनाने की अपील की. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी का दिन हम लोगो को प्रत्यक्ष देखने को मिल रहा है ये हम सब के लिये सौभाग्य और गर्व का विषय है.उन्होंने कहा कि अयोध्या की पावन धरा प्रभु श्री राम के जन्मभूमि है, 22 जनवरी 2024 को यह पुण्य धरा पुनः धर्म के जयघोष के साथ आने वाली सदियों तक मानवता का कल्याण करती रहेगी. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिवस को हम सब दीपावली के रूप में मनाये. अतः अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों के साथ समीप के मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर भजन भाव के साथ साथ दीप दान अवश्य करें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news