दिल्ली : दिल्ली में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री के विवादित बयान को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.शिकायतकर्ता ने कहा कि शिक्षा मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए सख्त कार्रवाई की जाए.
मंत्री ने जानबूझ कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है
वकील विनीत जिंदल का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने जानबूझ कर पवित्र रामचरितमानस के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है ताकि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच सके. शिकायत करने वाले वकील विनीत जिंदल ने हाल ही में एक वीडियो देखा जिसमें बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कह रहे हैं कि मनुस्मृति,रामचरितमानस और गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स अलग अलग समय में नीची जाति के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है.
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत
शिकायतकर्ता वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम के डीसीपी को अपनी शिकायत दी है.उनका कहना है कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि रामचरितमानस दलित औऱ निचली जाति के लोगों को शिक्षा के अधिकार को रोकता है इसलिए इसे जला देना चाहिए. ऐसा कह कर शिक्षा मंत्री ने हिंदु समाज को जानबूझकर निशाना बनाया है.इससे समाज में नफरत फैलेगी. हिंदू होने के नाते शिक्षा मंत्री के इस बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई है.