Monday, July 7, 2025

बिहार भाजपा को राजनाथ सिंह ने दिया गुरुमंत्र, बताया कैसे जीतेंगे चुनाव ?

- Advertisement -

Rajnath Singh :  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पटना में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान रक्षामंत्री ने अपनी पार्टी के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को जिताने के लिए 5 गुरुमंत्र दिए.

Rajnath Singh ने 65 मिनट के भाषण में विपक्ष को लपेटा 

65 मिनट के अपने भाषण में राजनाथ सिंह ने विपक्षी राजद और कांग्रेस को जम कर लपेटा. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 20 साल के नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. उनके नेतृत्व का ही परिणाम है कि  राज्य में सकारात्मक बदलाव स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है.

रक्षामंत्री का दावा – एनडीए दो-तिहाई बहुमत से जीतेगा चुनाव

राज्य बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के उदघाटन सत्र में राजनाथ सिंह ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में NDA दो-तिहाई से अधिक वोटों से जीतेगा. इस दौरान उन्होने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आह्वान किया कि सभी लोग अभी से चुनाव क लिए पूरी ताकत से जुट जाएं. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेना है.

राजद और कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का तंज

राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार पिछडा नहीं था, बल्कि कांग्रेस और राजद की सरकारों ने इस राज्य को पिछड़ा बनाया . बिहार में लंबे समय तक कभी कांग्रेस तो कभी राजद की सरकार रही. इस दौरान बिहार में विकास का पहिया उल्टी दिशा में घूमा. इन दोनों पार्टियों ने बिहार राज्य को  बंजर बना दिया. राजनाथ सिंह ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के शासन में केवल चारा ही नहीं, बल्कि  सत्ता में बैठे लोग हफ्ता भी खाया करते थे. राजद की सरकार ने इस राज्य को डर, अपराध, भ्रष्टाचार और दबंगों का राज दिया. उन्होने  बीजेपी के कोटे से बने दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को लेकर कहा कि हमारे उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों पर कोई माई का लाल अंगुली नहीं उठा सकता है.

बिहार में 2025 का चुनाव जाति पर या विकास के मुद्दे पर ?

बीजेपी के नेताओं से लगातार ये सवाल पूछे जा रहे हैं कि विकास की बात करने वाली भाजपा बिहार का अगला चुनाव किस मुद्दे पर लड़ेगी ?  इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने साफ किया कि बिहार में बीजेपी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी.पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. इस मुहिम में बिहार की बड़ी भूमिका रहने वाली है. राजनाथ सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जननायक कर्पूरी ठाकुर को अपना गुरु मानते थे, उनके नाम पर वोट भी लिया, फिर भी कभी दिल से उन्हें सम्मान नहीं दिया. वहीं पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर उन्हें सम्मानित किया.

राजनाथ सिंह का बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र

चुनावी अभियान के लिए पटना पहुंचे राजनाथ सिंह ने प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव तैयारियों को लेकर 5 गुरुमंत्र दिए. उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता राज्य के विकास की नींव हैं.राज्य में हमें विपक्ष की जातिवादी राजनीति का जवाब सेवा की राजनीति से देना है. राजनाथ सिंह ने कहा कि –

नेता जनता से निरंतर संवाद स्थापित करें.

– प्रदेश के नेता प्रधानमंत्री के मिशन के वाहक बनें.

– जनता को ये विश्वास दिलायें कि बिहार एकबार फिर से अपना पुराना गौरव वापस प्राप्त कर सकता है.

– लोगों को ये भोरोसा दिलायें  कि बीजेपी केवल सरकार नहीं चलाती है, बल्कि समाज का भी निर्माण करती है.

– आप लोग विपक्ष की अफवाह को अपने द्वारा ले गये तथ्यों के साथ गलत साबित करें.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news