Prayagraj Kumbh : प्रयागराज महाकुंभ अब अपने आखिरी चऱण की तऱफ बढ़ रहा है वहीं प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. 12 फरवरी को पूर्णिमा है. पूर्णिमा पर होने वाले विशेष स्नान के लिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. हालात ये हैं कि प्रयागराज पहुंचने वाले सभी रास्तों पर 40-45 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. इस बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने रविवार 9 फरवरी से 14 फरवरी तक के लिए संगम स्टेशन को साधारण यात्रियों के लिए बंद कर दिया है.
बड़ी खबर: प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद। pic.twitter.com/0SD6jfLlgQ
— SITAPUR LIVE NEWS (@sitapurlivenews) February 9, 2025
Prayagraj Kumbh आने वाले श्रद्धालुओं से रेलवे की अपील
रेलवे ने स्टेशन के बाहर और सोशल मीडिया के माध्यम से ये मैसेज जारी किया है कि – संगम स्टेशन को रविवार (9 फरवरी) दोपहर डेढ़ बजे से बंद कर दिया गया है. क्राउड कंट्रोलिंग के लिए स्नान पर्वों पर पहले भी बंद किया जाता रहा है. 12 फरवरी को पूर्णिमा है, इसके लिए 11 से बंद किया जाना था लेकिन भीड़ अत्यधिक हो जाने के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से आज से ही यानी 9 फरवरी से बंद कर दिया गया है. प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र सहित आस पास बहुत भीड़ है . सड़कें जाम हैं , स्टेशन में बहुत भीड़ है . रेलवे ने लोगों से ये अपील की है कि लोग फिलहाल कुंभ आने का प्लान ना बनाये.
पुलिस प्रशासन ने भी की लोगों से अपील , अभी कुंभ के लिए ना जायें लोग
प्रयागराज से करीब 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस के अधिकारी लोगों से से अपील करते सुने गये कि लोग वहीं से लौट जायें.फिलहाल प्रयागराज ना जाये.
महाकुंभ में महाजाम,कृपया प्रयागराज मत जाइए बहुत भीड़ है कटनी से लौट जाइए
श्रद्धालुओं की लाखों में संख्या में आ रही भीड़ को देखते हुए आज शाम को पुलिस को यह निवेदन करना पड़ा।लाखों लोग 10-12घंटे से फंसे प्रयागराज पहुंचने वाले रास्तों पर 25 किमी तक गाड़ियां,संगम स्टेशन बंद करना पड़ा pic.twitter.com/cX7ZoflqE8— Gopal Singh Journalist (@gopalsinghrjpm) February 9, 2025
आपको बता दें कि प्रयागराज में कुंभ का मेला फरवरी महीने के अंत तक यानी 26 फरवरी को शिवरात्री तक चलेगा . संगम नगरी से साधु संत अपने अखाड़ों के साथ अपने अपने गंतव्य के लिए जा चुके हैं इसके बावजूद भीड़ इतनी है कि सड़क पर आम लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप भी कुंभ जाकर स्नान करने का प्लान बना रहे है तो जरा ठहर जाइये.