Wednesday, May 7, 2025

कुंभ में अत्यधिक भीड़ के कारण प्रयागराज का संगम स्टेशन बंद, रेलवे ने लोगों से की अपील

Prayagraj Kumbh :  प्रयागराज महाकुंभ अब अपने आखिरी चऱण की तऱफ बढ़ रहा है वहीं प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. 12 फरवरी को पूर्णिमा है. पूर्णिमा पर होने वाले विशेष स्नान के लिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. हालात ये हैं कि प्रयागराज पहुंचने वाले सभी रास्तों पर 40-45 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. इस बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने रविवार 9 फरवरी से 14 फरवरी तक के लिए संगम स्टेशन को साधारण यात्रियों के लिए बंद कर दिया है.

Prayagraj Kumbh आने वाले श्रद्धालुओं से रेलवे की अपील

रेलवे ने स्टेशन के बाहर और सोशल मीडिया के माध्यम से ये मैसेज जारी किया है कि – संगम स्टेशन को रविवार (9 फरवरी) दोपहर डेढ़ बजे से बंद कर दिया गया है. क्राउड कंट्रोलिंग के लिए स्नान पर्वों पर पहले भी बंद किया जाता रहा है. 12 फरवरी को पूर्णिमा है, इसके लिए 11 से बंद किया जाना था लेकिन भीड़ अत्यधिक हो जाने के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से आज से ही यानी 9 फरवरी से बंद कर दिया गया है. प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र सहित आस पास बहुत भीड़ है . सड़कें जाम हैं , स्टेशन में बहुत भीड़ है . रेलवे ने लोगों से ये अपील की है कि लोग फिलहाल कुंभ आने का प्लान ना बनाये.

पुलिस प्रशासन ने भी की लोगों से अपील , अभी कुंभ के लिए ना जायें लोग 

प्रयागराज से करीब 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस के अधिकारी लोगों से से अपील करते सुने गये कि लोग वहीं से लौट जायें.फिलहाल प्रयागराज ना जाये.

आपको बता दें कि प्रयागराज में कुंभ का मेला फरवरी महीने के अंत तक यानी 26 फरवरी को शिवरात्री तक चलेगा . संगम नगरी से साधु संत अपने अखाड़ों के साथ अपने अपने गंतव्य के लिए जा चुके हैं इसके बावजूद भीड़ इतनी है कि सड़क पर आम लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप भी कुंभ जाकर स्नान करने का प्लान बना रहे है तो जरा ठहर जाइये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news