Wednesday, January 14, 2026

1 जुलाई से रेलवे ने बदल दिये कई बड़े नियम,यात्रियों के लिए जानना है बेहद जरुरी

Railway New Rule: इंडियन रेलवे ने 1 जुलाई से रेलवे में टिकट बुकिंग से लेकर बुकिंग के लिए टाइमिंग बदलने तक को लेकर नये नियम लागू किये हैं.अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते है तो आपको रेलवे के नये नियमों के बारे में जान लेना चाहिये.

Railway New Rule : पैसेंजर बुकिंग सिस्टम में बदलाव

1 जुलाई से रेलवे ने पैसेंजर बुकिंग सिस्‍टम में कई बड़े बदलाव को लागू कर दिया है. इसमें रिजर्वेशन को लेकर नियम, चार्ट तैयार होने का समय, टिकट सुरक्षा और कई ट्रेनों में किराये मे बदलाव किया गया है. ट्रेन में टिकट बुक कराने के लिए भी आपका आधार अथेंटिफिकेशन जरुरी होगा.

रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले होगा तैयार

रेलवे ने उन यात्रियो की उस परेशानी को कम करने का काम किया है,जिसमें यात्रियों को लास्ट मिनट रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के काऱण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. रेलवे के नये नियम के मुताबिक अब रेलवे 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर देगा. पहले ये चार्ज 4 घंटे पहले तैयार होता था ऐसे में उन यात्रियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जो लोग दूर से ट्रेन पकड़ने आते थे. शुरुआत में रेलवे ने ये व्यवस्था कुछ चुनिंदा ट्रेनों पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु करने की योजना बनाई है, धीरे धीरे इसे सभी जगह लागू किया जायेगा.

तत्‍काल टिकट बुकिंग के लिए आधार सत्यापन जरूरी

1 जुलाई से सभी ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए-चाहे वो ऑफलाइन हो या ऑनलाइन, आधार कार्ड सत्यापन जरुरी होगा. बिना आधार सत्यापन के रेलवे में तत्काल बुकिंग नहीं हो पायेगी. 15 जुलाई से रेलवे आपकी टिकट का ओटीपी आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजेगा.

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए समय में बदलाव 

एजेंट बुकिंग को कम करने और साधारण यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए रेलवे ने हर दिन टिकट बुकिंग काउंटर खुलने के बाद शुरु के 30 घंटे तक एजेंट्स के रिजर्वेशन को बंद रखने  का फैसला किया है. काउंटर खुलने के 30 मिनट बाद ही एजेंट अपने तत्‍काल टिकट की बुकिंग कर पाएंगे.

किराये में बढ़ोतरी 

रेलवे ने लंबी दूरी की कुछ गाडियों में किराये में भी बदलाव किया है. साल 2020 के बाद पहली बार रेलवे किराये में बढ़ोतरी करने जा रहा है. कुछ नॉन-AC मेल ट्रेन या एक्‍सप्रेस ट्रेन के किराये में एक पैसा प्रति किलोमीटर (0.01 रुपये प्रति किलोमीटर) की बढ़ोतरी होगी. जबकि एयर कंडिशन्ड कोच के किराये में 0.02 रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी. सेकेंड क्‍लास में 500 किलोमीटर तक टिकट की बुकिंग नहीं होगी. मंथली सीजन पास में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है

वेटिंग लिस्‍ट में बढाई गई लिमिट

रेलवे ने अब वेटिंग लिस्ट की संख्या 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया है.रेलवे के मुताबिक ये फैसला यात्रियों की असुविधा और किसी-किसी रुट पर क्षमता के कम उपयोग की रिपोर्ट के बाद लिया गया है. नॉन-AC वेटिंग लिस्‍ट और सेकेंड क्‍लास कोच के लिए वेटिंग लिस्‍ट की सीमा में भी संशोधन किया गया है.

रेलवे के मुताबिक नये नियम यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने, डिजिटल लेनदेन को आसान बनाने और कानून के पालन के लिए बनाया गय है, लेकिन ये नये नियम आम यात्रियों के लिए कई जगहो पर झंझट और अतिरिक्त खर्च का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप इन बदलावों और नए शुल्कों के बारे में जागरूक रहें.

Latest news

Related news