Saturday, August 30, 2025

ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के अगले दिन ही पड़ी रेड,कांग्रेस नेता के घर से 12 करोड़ कैश 6 करोड़ की ज्वेलरी बरामद ….

- Advertisement -

Online Gaming Bill ED Raid : केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पेश पास किये गये ऑनलाइन गेमिंग बिल के आने के अगले ही दिन प्रर्वतन निदेशायल (ED) कर्नाटक के एक कांग्रेस नेता केसी वीरेंद्र के ठिकानों पर छापेमारी किया जिसमें बड़ी मात्रा मे कैश और ज्वेलरीज के साथ-साथ करोड़ों के कीमती सामान जब्त किये गये हैं.

Online Gaming Bill ED Raid   

चित्रदुर्ग जिले आने वाले कांग्रेस विधायक के.सी.वीरेंद्र ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को 12 करोड़ रुपये कैश के साथ साथ करीब 6 करोड़ रुपये के आभूषण भी मिले हैं. जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है. इस मामले में विधायक के.सी.वीरेंद्र के साथ कुछ और लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन और ऑफलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के मामले में केस दर्ज किया था.

नये बिल के बाद कई राज्यों में ईडी की छापेमारी

 ईडी की अलग अलग टीमों ने देश भर में लगभग 31 जगहों पर छापे मारे है जिसमें  गंगटोक, कर्नाटक में चित्तदुर्ग ,बेंगलुरु,पश्चिम बंगाल में  हुबली, राजस्थान में जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं.गोवा में पांच कैसिनो-पप्पीस कैसिनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसिनो, पप्पी’स कैसिनो प्राइड,ओशन 7 कैसिनो और बिग डैडी कैसिनो-पर कार्रवाई की गई.

भारत में चल रही गेमिंग कंपनी का कंट्रोल दुबई से

इडी की जांच में ये खुलासा हुआ है कि जांच के दायरे में आये आरोपी अलग अलग गेमिंग साइट के जरिये ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स चला रहा थे. इनमें से कुछ नाम है – King567, Raja567 आदि. चित्रदुर्ग विधायक  के. सी. वीरेंद्र के अलावे उनके भाई आरोपी के. सी. थिप्पेस्वामी पर भी आरोप है कि इनकी तीन कंपनियां दुबई से चलती हैं. इनके नाम है – डायमंड सॉफ्टटेक

-टीआरएस टेक्नोलॉजीज और

-प्राइम9 टेक्नोलॉजीज

जानकारी के मुताबिक ये कंपनियां कॉल सेंटर सेवाओं के साथ साथ गेमिंग बिजनेस से भी जुड़ी हुई हैं. इस मामले में के. सी. वीरेंद्र के एक और भाई के.सी.नागराज और उसका बेटे पृथ्वी एन. राज को भी इस मामले में आरोप बनाया गया है.

इडी रेड में मिले कैश, ज्वेलरी और लग्जरी गाड़ियां

के. सी. वीरेंद्र के घर पर छापे मारी के दौरान इडी के अधिकारियों को करीब 12 करोड़ रुपये रुपये कैश मिले . इस में 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा भी शामिल है. इसके अलावा  लगभग 6 करोड़ रुपये का सोना, 10 किलो चांदी और 5 लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं.

ईडी ने जांच के बाद के. सी. वीरेंद्र के 17 बैंक खाते और 2 लॉकर भी फ्रीज कर दिए गए हैं. ईडी को छापों के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत भी मिले हैं, जिनसे यह साफ हुआ है कि अवैध कमाई को अलग-अलग लेयरिंग के जरिए सफेद दिखाने की कोशिश की जा रही थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news