Tuesday, January 13, 2026

Rahul Gandhi: न्याय यात्रा का रोहतास में भव्य स्वागत, शुक्रवार को खुरमाबाद में तेजस्वी संग करेंगे जनसभा

संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: Rahul Gandhi की न्याय यात्रा  का रोहतास में लोग ने जोर शोर से स्वागत किया. राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रोहतास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे. सिर्फ कांग्रेस ही नहीं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल गांधी के स्वागत के लिए तैयारियां की थी. जब यात्रा रोहतास के डेहरी में NH-2 पर पहुंची तो महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया.

रोहतास में यात्रा करेंगे रात्रि विश्राम

आपको बता दें, राहुल गांधी के स्वागत के लिए रोहतास के करगहर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा मौके पर मौजूद रहे थे. राहुल गांधी रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के जमुहार में रात्रि में ठहरेंगे और वह कल सुबह 09 बजे जमुहार से सासाराम शहर होते हुए शिवसागर प्रखंड के खुरमाबाद तक रोड शो करेंगे.

ये भी पढ़ें: CM distribute Appointment letter: NDA सरकार बनने के बाद भी जारी है नियुक्ति पत्र बांटने का सिलसिला, सीएम ने 2133 अभ्यर्थियों को दी नौकरी

गुरुवार औरंगाबाद में राहुल ने की थी रैली

वहीं गुरुवार को राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में रैली को संबोधित किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां किसान आंदोलन की बात करते हुए कहा कि, ”गरीब और किसान कितनी भी आवाज उठाएं, वे जानते हैं कि इस देश में उन्हें न्याय नहीं मिल सकता.”

यहां राहुल गांधी ने लोगों के साथ अपनी पिछली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अनुभवों को भी सा किया. राहुल ने कहा, ”किसानों ने मुझे बताया, युवाओं ने बताया, हर रोज हमारे खिलाफ कोई न कोई अन्याय किया जाता है, हिंदुस्तान में गरीब लोगों को, कमजोर लोगों को, 21वीं सदी में न्याय नहीं मिल सकता और इसका ही नतीजा है कि नफरत और हिंसा बढ़ी है.”

शुक्रवार को तेजस्वी यादव संग करेंगे जनसभा

राहुल गांधी कल यानी शुक्रवार को (16 फरवरी) को रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के अंतर्गत खुरमाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गाँधी की इस न्याय यात्रा की जनसभा में शुक्रवार तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. रोहतास के खुरमाबाद में जनसभा को संबोधित करने के बाद वो कैमूर के लिए रवाना हो जाएंगे.

Latest news

Related news