दिल्ली:
7 फरवरी को राहुल गाधी ने लोकसभा में अडानी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरा था. बीजेपी की तरफ से इसे विशेषाधिकार का हनन बताया गया है. बाजेपी नेता निशिकांत दूबे और प्रल्हाद जोशी के विशेषाधिकार हनन के नोटिस पर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी से जवाब मांगा है .राहुल गांधी को 15 फरवरी तक इस का जवाब देना है.
बीजेपी के सांसदों ने आरोप लगाया था कि सदन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए गलत , अवमानना, असंसदीय और भ्रामक तथ्य रखे.
Today the whole country wants to know what is Modi's relation with Adani. #Rahul #Gandhi ji pic.twitter.com/Khmk80lkDS
— J&K Youth Congress (@IYCJammuKashmir) February 7, 2023