Thursday, April 24, 2025

Rahul Gandhi:सरकार और अडानी डरे हुए हैं, इसलिए मुझे बोलने से रोका जा रहा है…

दिल्ली :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है. विपक्ष के हमले के बीच आज राहुल गांधी संसद पहुंचे और अपने रुख से सबको साफ कर दिया कि बयान पर माफी मांगने का उनका कोई इरादा नहीं है.

मैं वही कहूंगा जो मेरे मन में है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि अगर उन्हें संसद के अंदर बोलने दिया गया तो वो फिर वही बोलेंगे जो उनके मन में है.हलांकि आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा शुरु होने के साथ ही दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.

संसद में बोलने का नहीं मिला तो राहुल गांधी ने किया प्रेस कांफ्रेंस

ससंद मे बोलने का अवसर ना मिलने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कांफेंस की जिसमें सरकार पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने एक बार फिर से अपने सवाल को दोहराया और पीएम मोदी और गौतम अडानी के बीच के संबंधों की बात की.

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने अडानी और मोदी जी के बारे में जो कुछ कहा वो सदन के रिकार्ड से हटा दिया गया ,जबकि मैंने जो कुछ कहा वो पब्लिक डोमेन में हैं.लोगों के बयानों और अखबारों के आधार पर कहा था.राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार अडानी के मुद्दे पर डरी हुई है, इसलिए मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के काम कर रही है. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जायेगा,जबकि आरोप उनके उपर लग रहे हैं तो उन्हें सदन मे बोलने का मौका दिया जाना चाहिये , क्योंकि जो मुख्य सवाल है वो अभी भी टेबल पर है.

राहुल गांधी ने एक बार फिर सवाल पूछा है

:- अदानीजी और पीएम मोदी का रिश्ता क्या है?

:- डिफेंस कांट्रेक्ट्स अडानी जी को ही क्यों दिये जा रहे हैं

:-श्रीलंका और बंग्लादेश में क्या बात हुई

:- अस्ट्रेलिया में पीएम मोदी, SBI की चेयरपर्सन और आदानी जी के साथ जो बैठक हुई क्यों हुई? उसमें किस बात पर चर्चा की गई?

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वो पत्रकारों के सवालों से पहले संसद में जवाब देना चाहते हैं, क्योंकि उनकी पहली जिम्मेदारी संसद मे जवाब देने की बनती है .एक सांसद के तौर पर मुझे पहली अपनR बात वहां रखनी चाहिये , फिर पत्रकारों के साथ विस्तार से बात करुंगा.

ये भी पढ़े: –

Parliament: राहुल गांधी पहुंचे संसद भवन कहा- “बोलने की अनुमति देते हैं, तो…

ये भी पढ़े:-

Parliament: लोकसभा में भी राहुल गांधी के भाषण पर हुआ हंगामा, राजनाथ सिंह ने माफी मांगने की मांग, सदन 2 बजे तक स्थगित

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news