Monday, January 26, 2026

अजब बिहार की गजब कहानी…जुगाड़ जुगाड़ में बना दिया पुल

Purnia Land Broker : आपने अक्सर सुना होगा कि अगर किसी क्षेत्र में अच्छी सड़क , पुल या मेट्रो लाइन आदि बन रहे हों तो उस इलाके के जमीन औऱ मकानों की कीमतों में अच्छा खासा इजाफा हो जाता है. जमीन के भाव आसमान छूने लगते हैं लेकिन अगर किसी इलाके में ऐसा ना हो रहा हो तो जमीन का कोरबार करने वाले लोग क्या करें . जमीन खरीदने बेचने वाले ब्रोकर अपने प्लॉट की कीमत बढ़ाने के लिए अक्सर किसी ना किसी योजना के बारे में आपको बताते हैं, ताकि आप उस इलाके में जमीन खरीद लें. लेकिन बिहार के पूर्णिया में जमीन ब्रोकर्स ने यहां शहर से दूर आउटर इलाके में जमीन को बेचने के लिए अलग ही जुगाड़ निकाला है.

Purnia Land Broker ने मिलकर नदी पर बनाया पुल

यहां कुछ ब्रोकर्स ने जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए मिलकर नदी के उपर एक जुगाडु पुलिया खड़ी कर दी ताकि लोगों को ये लगे कि यहां कोई बड़ी सरकारी योजना आने वाली है, जिसके लिए सरकार ने यहां   पुल बनने का कम शुरु किया है.

मामले का खुलासा तब हुआ तब नगर निगम को इस पुल के बारे में पता चला और नगर निगम की टीम बुल्डोजर लेकर इसे गिराने पहुंच गई. सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल है. नगर निगम की टीम को रोकने के लिए आस पास के गांव के लोग दलबल के साथ पहुंच गये. लोगों की भीड़ बुल्डोजर के रास्ते में खड़ी हो गई. अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग सवाल पूछ रहे है कि क्या ये वाकई सच है …

इस वीडियो को देखकर जहां कुछ एक्स यूजर जमकर मौज ले रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये जमीन खरीदने वालों के साथ एक प्रकार का घोटाला हो सकता था. इस वीडियो पर लोग लगातार अपनी राय दे रहे हैं.

Latest news

Related news