Monday, December 23, 2024

Shahrukh khan के मन्नत के बाहर प्रदर्शनकारियों का घेरा, जानिए क्या है पूरा मामला?

कहते हैं लालच बुरी बला है और पैसों का लालच आपसे कुछ भी कर सकता है. लेकिन लालच के नशे में इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि बाद में उसके परिणाम भुगतना मुश्किल हो जाए. कुछ ऐसे ही परिणाम भुगतने की कगार पर खड़े हैं. बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान Shahrukh khan . अब ऐसा क्यों तो आइये बताते हैं.

दरअसल शाहरुख़ Shahrukh khan की बहुचर्चित फिल्म ‘जवान’ Jawan जल्द ही रिलीज होने जा रही है. ऐसे फिल्म के रिलीज से पहले उनके घर मन्नत Mannat के बाहर कुछ लोग प्रदर्शन करने पहुंच गए. ये प्रदर्शन इतना उग्र था की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस Mumbai Police मन्नत के बाहर पुलिस बल से साथ तैनात हुई. यहाँ तक की जब समझाने पर वो नहीं हेट तो पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों को डिटेन कर बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई.

दरअसल शाहरुख खान के ऑनलइन गेमिंग ऐप का विज्ञापन किया था. उसी के विरोध में शनिवार को कुछ लोग प्रदर्शन करने के लिए शाहरुख के मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए . प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ऐसे ऐप्स युवाओं को गलत दिशा पर ले जाते हैं. जिससे उनके भविष्य के साथ साथ वर्तमान भी दिशहीन हो जाता है. ऐसे में सेलिब्रिटीज को इनका प्रचार नहीं करना चाहिए. फाउंडेशन ने बयान जारी कर कहा कि वे जंगली रमी, जूपी और अन्य ऑनलाइन गेमिंग एप्प्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

अनटच यूथ फाउंडेशन ने कहा कि एक्टर और एक्ट्रेस इनका विज्ञापन करके समाज को गुमराह कर रहे हैं. फाउंडेशन की ओर से शाहरुख के बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल ने कहा कि वे शाहरुख के अलावा अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज, अन्नू कपूर, राणा डग्गुबाती और क्रिकेटर्स यहाँ तक की सलमान खान भी का ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट कर रहे हैं और इनके खिलाफ भी विरोध करेने का एलान किया गया. जिसकी शुरुआत शाहरुख के घर के बाहर प्रदर्शन से हुई.

हालाँकि प्रदर्शन शुरू करने से पहले पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बता दें कि बता दें कि शाहरुख खान A23 गेम्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं जो कि एक ऑनलाइन रमी पोर्टल है. इसके अलावा सलमान ने भी इलायची के नाम पर पैन मसाला कंपनी का ऐड किया था और इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन अजय देवगन अक्षय कुमार जैसे कई नामी सितारे शामिल हैं. जिन्हे आज का युवा अपनी इंस्पिरेशन मानने से पहले हज़ार बार सोचेगा. ऐसे लोगों जो अपनी मोरल वैल्यूज को छोड़कर ऐसे विवादित एड्स करने लगे व् कैसे किसी की प्रेरणा हो सकते हैं?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news