Maithali Thakur : बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा के अलीनगर से विधानसभा का टिकट दिया है लेकिन सेलिब्रेटी सिंगर के पैराशूट लैंडिंग से भाजपा का स्थानीय संगठन बेहद नाराज है. दरभंगा के सातो मंडल के अध्यक्ष मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी के खिलाफ विरोध में उतर आये हैं. भाजपा के स्थानीय संगठन ने अलीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए संजय उर्फ पप्पू सिंह का समर्थन किया है.
Maithali Thakur के विरोध में उतरे बीजेपी के ही लोग
जानकारी के मुताबिक इन सात मंडल अध्यक्षों ने मैथिली ठाकुर के खिलाफ और संजय सिंह के समर्थन में पार्टी में अपनी राय दर्ज कराई है. जिन लोगों ने मैथिली ठाकुर का विरोध और संजय सिंह का समर्थन किया है उनमें इन मंडल अध्यक्षो के नाम शामिल हैं.
- तारडीह पूर्वी के पुरुषोत्तम झा
2.तारडीह पश्चिमी के पंकज कंठ
3. घनश्यामपुर पूर्वी के सुधीर सिंह
4. घनश्यामपुर पश्चिमी के चंदन कुमार ठाकुर
5. नगर मंडल के रणजीत कुमार मिश्रा
6. अलीनगर पश्चिमी के गंगा प्रसाद यादव 7. अलीनगर पूर्वी के लाल मुखिया जी
बीजेपी स्थानीय संगठन का आरोप- ‘ काम करने वाले हुए नजरअंदाज’
लोकल सूत्रों से आ रही जानकारी के मुताबिक भाजपा के इन सभी मंडलों के अध्यक्षों का आरोप है कि सीटों के बंटबारे के समय संगठन के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है. इन सातों मंडल अध्यक्षों ने टिकट बंटबारे को लेकर अपनी नाराजगी वरिष्ठ नेताओ सामने दर्ज करायी है. मंडल अध्यक्षों का कहना है कि अलीनगर में संगठन को मजबूत करने वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने का फैसला ठीक नहीं है.
बीजेपी नेतृत्व को स्थानीय नेताओं की चुनौती
पैराशूट उम्मीदवार मैथिली ठाकुर की एंट्री से नाराज स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से कहा गया है कि “अगर फैसला नहीं बदला गया तो पंचायत स्तर से एक-एक बूथ अभियान, एक-एक पंचायत अभियान अधिकारी और सातों मंडल के अध्यक्ष इस्तीफा दे देंगे. चुनौती देते हैं कि अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी एनडीए को जिताकर दिखा दे, तो हम यहां मुंह दिखाने भी नहीं आएंगे.”
अलीनगर में स्थानीय कार्यकर्ताओं की पसंद संजय सिंह के समर्थन में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर नारे लगाए और कहा कि अलगीनगर विधानसभा चुनाव में केवल पप्पू सिंह को ही उम्मीदवार बनाया जाए, किसी और को बीजेपी उम्मदीवार के तौर पर स्वीकार नहीं किया जायेगा.
मैथिली ठाकुर के आने से क्यों है लोग नाराज ?
मैथिली ठाकुर एक प्रसिद्ध लोक गायिका है जो मधुबनी जिले से आती हैं लेकिन कई वर्ष पहले उनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. मैथिली ठाकुर देश-विदेश में अपने लोकगीतों और भजनों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वो कभी अपने गृहजिले की तरफ नहीं आती है और ना ही किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनती हैं. यहां तक की अगर स्थानीय लोग किसी कार्यक्रम में उन्हें बुलाते हैं, तो उनके पिता पहले फीस की बात करते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों का मैथिली ठाकुर के लिए कोई भावात्मक लगाव नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मैथिली ठाकुर ने केवल एक दिन पहले बीजपी की सदस्यता ली और दूसरे दिन उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. जबकि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता वर्षो से यहां मेहनत कर रहे है लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिला.