Bihar Chunav: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा 26 सितंबर को बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत चंपारण के मोतिहारी में एक रैली के साथ करेंगी. चंपारण बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का एक प्रमुख गढ़ माना जाता है.
एक महीने के भीतर प्रियंका का चुनावी राज्य का यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले, उन्होंने अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई मतदाता अधिकार यात्रा में भाग लिया था, जिसका समापन 1 सितंबर को पटना में हुआ था.
बिहार में 24 सितंबर को हो रही है सीडब्ल्यूसी की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी यह पहली रैली, बुधवार को पटना में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के ठीक दो दिन बाद होगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी सहित शीर्ष कांग्रेस नेता भाग लेंगे.
Bihar Chunav: 10 दिवसीय ‘हर घर अधिकार यात्रा’ निकालेंगी प्रियंका
इसके साथ ही खबर है कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 26 सितंबर से बिहार में ‘हर घर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगी. वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपनी 10 दिवसीय यात्रा खगड़िया से शुरू करेंगी. राज्य के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद वायनाड सांसद की यात्रा का मार्ग तय किया जा रहा है. एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया, “हर घर अधिकार यात्रा उन निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी जो राहुल की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान अछूते रह गए थे.”
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि जहाँ राहुल और राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया, वहीं प्रियंका की ‘हर घर अधिकार यात्रा’ महिला मतदाताओं पर केंद्रित होगी, जिन्हें सत्तारूढ़ एनडीए का मुख्य वोट बैंक माना जाता है.
प्रियंका की नज़र नीतीश कुमार के महिला वोट पर
प्रियंका ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम के ज़रिए महिला मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित करने की कोशिश करेंगी. सूत्रों ने कहा, “उनके घर-घर जाकर प्रचार करने और ‘महिला संवाद’ के दौरान आंगनवाड़ी सेविकाओं, जीविका सेविकाओं और अन्य के मुद्दों को उठाने की उम्मीद है.”
महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के विपक्षी दलों के किए गए चुनावी वादे, जैसे कि ‘माई बहिन मान योजना’, जो कांग्रेस और राजद दोनों की एक प्रमुख चुनावी गारंटी है, प्रियंका के इस अभियान के दौरान प्रमुखता से उठने की उम्मीद है.
यानी की प्रियंका गांधी अपनी यात्रा में नीतीश कुमार के सबसे वफादार माने जाने वाले वोटर महिलाओं को टारगेट करेगी.
राहुल गांधी और तेजस्वी की यात्राओं से पैदा हुए उत्साह को बनाए रखना है मकसद
एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रियंका की यात्रा राहुल की 17 दिवसीय मतदाता अधिकार यात्रा और तेजस्वी की पाँच दिवसीय बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पैदा हुए उत्साह को बनाए रखने के लिए आयोजित की गई है. इसके अलावा, यह सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में दरार की राजनीतिक विरोधियों की धारणा को भी दूर करेगी.
सूत्रों के अनुसार, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मुख्यमंत्रियों रेवंत रेड्डी और सिद्धारमैया सहित वरिष्ठ नेताओं के अलग-अलग तारीखों पर प्रियंका की यात्रा में शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-बिहार में होगी एक्टेंडेड कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक,पहली बार हो रही बैठक से जायेगा बड़ा संदेश !