भारत को नई पहचान दिलाने वाले, पूरी दुनिया में भारत को विश्वगुरु बताकर परिचित कराने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है. हो भी क्यों ना देश के अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने इस देश को इतना कुछ दिया जो है. इस मौके पर देश अवाम से लेकर महामहिम द्रौपदी मुर्मू और देश-विदेश के अन्य नेताओं तक से उन्हें तहे दिल से शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए बीजेपी इस खास मौके पर जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को समाज के विभिन्न अंगों तक पहुंचाने के लिए आज से 2 अक्तूबर यानी कि महात्मा गांधी की जयंती तक “सेवा पखवाड़ा” भी शुरुआत कर रही है.
राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले, सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी राजनेता और देश के यशस्वी प्रधानसेवक श्री @narendramodi जी को समस्त भाजपा परिवार की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
#HappyBdayModiJi #SevakBharatKa pic.twitter.com/ht2BIKDSjn
— BJP (@BJP4India) September 16, 2023
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2023
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे और कहा कि वह कामना करती है कि मोदी अपनी दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से अमृत काल के दौरान हर क्षेत्र में भारत को विकास के मार्ग पर बहुत आगे ले जाए.
हर भारतीय के दिल में बसने वाले एक अद्भुत नेता…श्री नरेंद्र मोदी #HappyBdayModiji pic.twitter.com/sWGtp845b7
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2023
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा- पीएम मोदी ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है. ‘पार्टी संगठन हो या सरकार, हमें मोदी जी से हमेशा राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने की प्रेरणा मिलती है.’
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूँ।
भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास व राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं। 'अंत्योदय' का हमारा… pic.twitter.com/23svOMJopN
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 17, 2023
वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, लोगों के विकास और राष्ट्र की प्रगति को एक उचित आकार दिया है.’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(जिसे हम पहले ट्विटर कहते थे) पर पोस्ट करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ‘अंत्योदय’ का हमारा ध्येय आज देश के प्रत्येक गांव में और समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प सिद्धि का मंत्र बन गया है.
भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ। उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है।
लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदीजी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2023
इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री ने भी प्रधानमत्री के जन्मदिन पर अपने अपने भाव व्यक्त किये. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘पीएम मोदी ने न केवल भारत को एक नईं पहचान दी है. बल्कि संपूर्ण विश्व में उनका मान भी बढ़ाया है. लोक कल्याण और गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध मोदी जी ने भारत को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है.’ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘गरीबों को बिना भ्रष्टाचार के सीधे योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री मोदी ने पहुंचाया है। लोगों की सेवा ऐसे ही आगे करने के लिए भगवान उन्हें बल दे.’
PM Modi turns 73: Amit Shah, JP Nadda, other BJP leaders extend greetings
Read @ANI Story | https://t.co/EU8kdz1pEM#AmitShah #PMModiBirthday #JPNadda pic.twitter.com/xg7UwB2szG
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2023
सिर्फ इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 73 किलो का लड्डु का केक बनाया गया और विशेष प्रार्थना भी की गई है.