Friday, April 25, 2025

73 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी, देश के कोने कोने से आ रही बधाइयां

भारत को नई पहचान दिलाने वाले, पूरी दुनिया में भारत को विश्वगुरु बताकर परिचित कराने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है. हो भी क्यों ना देश के अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने इस देश को इतना कुछ दिया जो है. इस मौके पर देश अवाम से लेकर महामहिम द्रौपदी मुर्मू और देश-विदेश के अन्य नेताओं तक से उन्हें तहे दिल से शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए बीजेपी इस खास मौके पर जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को समाज के विभिन्न अंगों तक पहुंचाने के लिए आज से 2 अक्तूबर यानी कि महात्मा गांधी की जयंती तक “सेवा पखवाड़ा” भी शुरुआत कर रही है.

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे और कहा कि वह कामना करती है कि मोदी अपनी दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से अमृत काल के दौरान हर क्षेत्र में भारत को विकास के मार्ग पर बहुत आगे ले जाए.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा- पीएम मोदी ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है. ‘पार्टी संगठन हो या सरकार, हमें मोदी जी से हमेशा राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने की प्रेरणा मिलती है.’

वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, लोगों के विकास और राष्ट्र की प्रगति को एक उचित आकार दिया है.’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(जिसे हम पहले ट्विटर कहते थे) पर पोस्ट करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ‘अंत्योदय’ का हमारा ध्येय आज देश के प्रत्येक गांव में और समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प सिद्धि का मंत्र बन गया है.

इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री ने भी प्रधानमत्री के जन्मदिन पर अपने अपने भाव व्यक्त किये. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘पीएम मोदी ने न केवल भारत को एक नईं पहचान दी है. बल्कि संपूर्ण विश्व में उनका मान भी बढ़ाया है. लोक कल्याण और गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध मोदी जी ने भारत को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है.’ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘गरीबों को बिना भ्रष्टाचार के सीधे योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री मोदी ने पहुंचाया है। लोगों की सेवा ऐसे ही आगे करने के लिए भगवान उन्हें बल दे.’

सिर्फ इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 73 किलो का लड्डु का केक बनाया गया और विशेष प्रार्थना भी की गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news