President Droupadi Murmu: कल 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश होगा. इस साल चुनाम प्रस्तावित हैं, इसलिए पूरा बजट नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाएगा.

इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के बजट में महिलाओं पर विशेष फोकस होने का संकेत दिया है. बजट सत्र की शुरुआत में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बताया कि बीते एक दशक में मोदी सरकार ने पहली बार क्या-क्या किया? उन्होंने एक-एक कर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.
देश की विकास दर 7.5 फीसदी से ऊपर रही है
Budget Session के शुरुआत के दौरान संसद में अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि बीता वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. दुनिया में संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही इकोनॉमी के तौर पर आगे बढ़ा है. बीते दो तिमाहियों में देश की विकास दर 7.5 फीसदी से ऊपर रही है, जो उत्साहित करने वाली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नए संदन भवन में मेरा बजट सत्र का पहला भाषण है
Thank @rashtrapatibhvn President Droupadi Murmu for highlighting the achievements and outlook of India’s foreign policy in today’s address to the Joint Session of Parliament. pic.twitter.com/I7eUVZDDD4
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 31, 2024
Droupadi Murmu: राम मंदिर बनाने से लेकर आर्टिकल 370 हटाने तक का कार्य पूरा किया
भारत को सबसे बड़ा समुद्र पुल अटल सेतू मिला. द्रोपदी मुर्मू ने बताया कि सरकार ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है. साथ ही कई बील लेकर आई, जो अब कानून बन चुके हैं. ये ऐसे कानून हैं, जो भारत के सशक्तिकरण का मार्ग तय करेंगे. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए. अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में मेरी सरकार ने अनेकों कार्य किया है, जिसका इंतजार लोगों को सदियों से था. राम मंदिर बनाने से लेकर आर्टिकल 370 हटाने तक का कार्य पूरा किया है.
मोदी सरकार की उपलब्धियां
- देश में पहली बार सबसे बड़े समुद्र पुल Atal Setu का निर्माण हुआ है.
- भारत में One Nation-One Pension का नियम भी लागू किया गया.
- पहली बार भारतीय सेना में चीफ ऑफ डिफेंस की नियुक्ति की गई.
- 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, जिसे देख अन्य गरीबों में भी विश्वास जागा है.
- भारत में विदेशी निवेश (FDI) बीते 10 सालों में तीन गुना कर बढ़ा है.
- 2014 से पहले देश में 100 स्टार्टअप थे, आज इनकी संख्या 1 लाख के पार हो गई है.
- OROP कानून इस सरकार ने लागू किया, जो चार दशक से मांग थी.
- देश में पहली बार सेमी High Speed Train Bande Bharat की शुरुआत हुई.
- भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, बीते 10 वर्ष में भारत को Top-5 इकोनॉमी में पहुंचा है.