Thursday, April 24, 2025

अयोध्या की तर्ज पर प्रयागराज में बना श्री रामलला का भव्य मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

Prayagraj ShriRam Mandir :प्रयागराज महाकुंभ आये ज्यादातर श्रद्धालु यहां स्नान करने के बाद श्री रामलला के दर्शन के लिए अय़ोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की लगातार आ रही भीड़ से अयोध्या में श्रीराम मंदिर की दर्शन व्यवस्था बिगड़ गई है और मंदिर प्रशासन को अनुरोध करना पड़ रहा है कि इस समय केवल दूर दराज से आये श्रद्धालु ही  आयोध्या आयें. फरवरी के बाद जब दूर दराज के लोग वापस लौट जायेंगे तो आस पास के लोग दर्शन के लिए आ सकते हैं.

Prayagraj ShriRam Mandir को देख अभिभूत हो रहे हैं लोग 

अयोध्या मंदिर प्रशासन की इस अपील ने करोड़ों श्रद्धालुओं को मायूस कर दिया है लेकिन आप मायूस ना हो क्योंकि अपने भक्तों को दर्शन देने अयोध्या से श्री रामलला स्वयं प्रयागराज पधार गये हैं.यकीन ना हो तो ये देखिये . हूबहू अय़ोध्या के श्री राम लला के मंदिर की तरह भव्य और सुंदर …

PRAYAGRAJ RAM MANDIR
PRAYAGRAJ RAM MANDIR

लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का ख्याल रखते हुए संगम क्षेत्र के सेक्टर वन में इस भव्य प्रतिकृति को बनाया गया. ये मंदिर 22 जनवरी से ही खुला हुआ है और जो लोग अय़ोध्या जाकर श्रीराम लला के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, वो इस मंदिर में आकर भी अपनी भावना पूरी कर सकते हैं. रात के समय में  इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है.

Shriram Mandir Prayag
Shriram Mandir Prayag

मंदिर को हूबहू अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर ही बनाया गया. पंडाल के अंदर खड़े होने के बाद ये अंतर करना मुश्किल हो जाता है कि ये अयोध्या का मंदिर नहीं है. अंतर केवल इतना है कि ये एक अस्थाई मंदिर है जो फायबर से बनाया गया है.इसे मुंबई के बिजबैश एंड श्रेयांस मीडिया ग्रुप ने बनाया है. फिलहाल इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्दालुओं को 50 रुपये का शुल्क देना पड़ता है. मंदिर के अंदर काउंटर बने है जहां 50 रुपये का शुल्क देकर आप तीर्थराज प्रयाग में ही अयोध्या के श्री राम लला के दर्शन कर सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news