Prayagraj ShriRam Mandir :प्रयागराज महाकुंभ आये ज्यादातर श्रद्धालु यहां स्नान करने के बाद श्री रामलला के दर्शन के लिए अय़ोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की लगातार आ रही भीड़ से अयोध्या में श्रीराम मंदिर की दर्शन व्यवस्था बिगड़ गई है और मंदिर प्रशासन को अनुरोध करना पड़ रहा है कि इस समय केवल दूर दराज से आये श्रद्धालु ही आयोध्या आयें. फरवरी के बाद जब दूर दराज के लोग वापस लौट जायेंगे तो आस पास के लोग दर्शन के लिए आ सकते हैं.
आदरणीय भक्तजन,
जय श्री राम!
प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों…
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 28, 2025
Prayagraj ShriRam Mandir को देख अभिभूत हो रहे हैं लोग
अयोध्या मंदिर प्रशासन की इस अपील ने करोड़ों श्रद्धालुओं को मायूस कर दिया है लेकिन आप मायूस ना हो क्योंकि अपने भक्तों को दर्शन देने अयोध्या से श्री रामलला स्वयं प्रयागराज पधार गये हैं.यकीन ना हो तो ये देखिये . हूबहू अय़ोध्या के श्री राम लला के मंदिर की तरह भव्य और सुंदर …

लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का ख्याल रखते हुए संगम क्षेत्र के सेक्टर वन में इस भव्य प्रतिकृति को बनाया गया. ये मंदिर 22 जनवरी से ही खुला हुआ है और जो लोग अय़ोध्या जाकर श्रीराम लला के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, वो इस मंदिर में आकर भी अपनी भावना पूरी कर सकते हैं. रात के समय में इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है.

मंदिर को हूबहू अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर ही बनाया गया. पंडाल के अंदर खड़े होने के बाद ये अंतर करना मुश्किल हो जाता है कि ये अयोध्या का मंदिर नहीं है. अंतर केवल इतना है कि ये एक अस्थाई मंदिर है जो फायबर से बनाया गया है.इसे मुंबई के बिजबैश एंड श्रेयांस मीडिया ग्रुप ने बनाया है. फिलहाल इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्दालुओं को 50 रुपये का शुल्क देना पड़ता है. मंदिर के अंदर काउंटर बने है जहां 50 रुपये का शुल्क देकर आप तीर्थराज प्रयाग में ही अयोध्या के श्री राम लला के दर्शन कर सकते हैं.