Thursday, November 13, 2025

Prashant Kishore ने CM Nitish पर साधा निशाना,कह दी ऐसी बात

- Advertisement -

मधुबनी: राजनीति के ज्योतिष कहे जाने वाले प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर तंज कसा है. Prashant Kishore ने  Nitish Kumar को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके किसी भी वक्तव्य को आप देखेंगे तो वह मंच पर खड़े होकर अपने अफसरों की खिल्ली उड़ाते हैं. वो राष्ट्रपति के सामने खड़े होकर जो वक्तव्य दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने भाजपा वालों को कहा कि आप सब मेरे दोस्त ही हैं. इस पर काफी विवाद भी हुआ. Prashant Kishore ने कहा कि राष्ट्रपति के सामने एक औपचारिक कार्यक्रम में जिस तरह से वह भाषण दे रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वह अपने घर में भूंजा खाते हुए लोगों से बात कर रहे हैं. कहीं न कहीं ये उनकी उम्र का असर है और कहीं थोड़ा बहुत अहंकार भी है. किसी भी कार्यक्रम में, किसी भी बात को सीरियस न लेते हुए हल्के में उड़ा देना. Prashant Kishore ने कहा कि नीतीश कुमार Nitish Kumar का तकिया कलाम है कि अरे इसको कुछ आता है. अरे भाई! किसी को कुछ नहीं आता है, आपको तो आता है.

Prashant Kishore ने कहा पहले बिहार में कीजिए सुधार

प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम इस राज्य के मुखिया हैं, आप इसे सुधारिए. अगर आप ही को सबकुछ आता है, तो बिहार सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य क्यों है. राजा विचार-विमर्श और सलाह लेना छोड़ देता है तो उसका पतन निश्चित है. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. बहुत समझदार-होशियार हैं इसमें भी कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वो बिहार के एकमात्र पढ़े-लिखे व्यक्ति नहीं हैं. बिहार में हजारों लोग उनसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. उनसे ज्यादा समझदार हो सकते हैं.  नीतीश कुमार में आज जो परेशानी है कि उन्होंने बातचीत करना, सलाह लेना छोड़ दिया है. उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हीं को सबकुछ आता है.

आप डिफेक्टिव सरकार चला रहे हैं

मधुबनी के बासोपट्टी में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव आज एक साल से उप मुख्यमंत्री हैं, आप डिफेक्टिव सरकार चला रहे हैं, नीतीश कुमार तो मुखौटा हैं. आप स्वास्थ्य मंत्री हैं, तो आप झटपट यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को कब सुधारिएगा? पथ निर्माण मंत्री भी हैं तो झटपट यहां के रोड कब बनाए जाएंगे. आप ग्रामीण कार्य मंत्री हैं तो आपने बिहार के गांव की बदहाली है, नाली-गलियों की दुर्दशा को झटपट कब सुधारा है? पीके ने तेजस्वी से कहा कि आप जो तीन विभाग चला रहे हैं उसके बारे में बता दीजिए, बाकी की बातें बाद में कीजिएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news