मनोरंजन डेस्क : Poonam Pandey अपनी कॉन्ट्रोवर्सियल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रही हैं. पूनम पांडे के निधन की खबर ने सनसनी मचा दी है. महज 32 साल की छोटी उम्र में सर्वाइकल कैंसर के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. पूनम पांडे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा हिस्सा रही हैं, जिनकी जिंदगी विवादों के इर्द- गिर्द ही घूमती रही है. पूनम पांडे का संघर्ष छोटी सी जिंदगी में काफी लंबा रहा है. वही पूनम पांडेय अपनी विवादों को लेकर अक्सर चर्चे में रहती है.

शादी को लेकर किया था खुलासा
“लॉकअप” के दौरान पूनम पांडे ने खुलासा किया था कि उन्होंने सैम बॉम्बे से मुंबई में गुपचुप तरीके से शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी. उन्होंने बताया था कि शादी के दौरान वह घरेलू हिंसा का शिकार हुई थीं. उन्होंने पति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि सैम ने उन्हें एक बार इतनी बुरी तरह पीटा था कि वो ब्रैन हैमरेज का शिकार हो गई थीं.
Poonam Pandey राज कुंद्रा के साथ भी रही विवादों में
वही शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एडल्ट फिल्में बनाने के मामले में विवाद में आए थे. उस दौरान पूनम पांडे संग उनकी कानूनी लड़ाई भी चर्चा में आई. एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा की एक फर्म के साथ अपने नाम पर ऐप लेने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इसके बदले रेवेन्यू में उन्हें हिस्सा मिलना तय हुआ था. पूनम पांडे की मानें तो शेयर को लेकर कंपनी में अनबन चल रही थी. ऐसे में उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया, लेकिन इसका अंजाम भी उन्हें भुगतना पड़ा.
बाथरूम का सीक्रेट डांस वीडियो यूट्यूब किया रिलीज़
इसके अलावा पूनम पांडे ने अपने बाथरूम का सीक्रेट डांस वीडियो यूट्यूब पर खुद ही रिलीज किया था. इसमें वह बिना कपड़ों के बाथरूम में डांस कर रही थीं. जिसे बाद में यूट्यूब ने विवादों को देखते हुए इस वीडियो को ब्लॉक कर दिया था. फिल्मों में भी उन्होंने कई बोल्ड सीन फिल्माए हैं. शक्ति कपूर के साथ कर्मा फिल्म में उनके बोल्ड सीन चर्चा में रहे थे.
ये भी पढ़ें : मुनव्वर मुझसे सबके सामने माफी मांगो, Kiss वाले स्टेटमेंट पर भड़कीं मन्नारा
पूनम अक्सर अपने वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट और बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती थीं. पूनम पहली बार तब चर्चा में आईं थी. जब उन्होंने ऐलान किया कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम 2011 का विश्व कप जीतती है, तो वह अपने सारे कपड़े उतार देंगी. उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा था. उनके घरवालों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी. हालांकि, बाद में पूनम ने यह दावा किया कि बीसीसीआई ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया था. जिसके चलते वह अपना वादा पूरा नहीं कर सकीं.