Wednesday, October 8, 2025

गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत मामले में डीएसपी कज़िन गिरफ्तार,सिंगर की मौत के समय यॉट पार्टी में था मौजूद

- Advertisement -

Jubin Garg Death Case : मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में उस समय एक नया मोड आ गया जब पुलिस ने जुबीन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया.  संदीपन गर्ग असम पुलिस सेवा (एपीएस) के अधिकारी हैं और इस समय  असम पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय जुबीन गर्ग की सिंगापुर में डूबने से मौत हुई उस समय संदीपन गर्ग भी उसी यॉट पर मौजूद थे.

Jubin Garg Death Case : SIT कर रही है मौत के मामले की छानबीन 

संदीपन गर्ग को सीआईडी के द्वारा पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया है. असम पुलिस की स्पेशल टीम लगातार जुबीन गर्ग की मौत के बारे में जांच कर रही है . इस मामले में अब तक उनके कई करीबियों और सहयोगियों के साथ पूछताछ की गई है.संदीपन गर्ग को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.एसआईटी टीम ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल सात दिन की रिमांड दी है. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने इससे पहले गर्ग बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, आर्गेनाईजर श्यामकानु महंता और संगीतकार अमृतप्रभा महंता के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

बैंडमेट शेखर ज्योति ने लगाया था जहर देने का आरोप

52 साल के गायक जुबीन गर्ग अपने खास स्टाइल और आवाज के लिए मशहूर थे. पिछले महीने यानी सितंबर में वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सिंगापुर गये थे, जहां 19 सितंबर को एक आइलेंड पर तैरते हुए उनकी मौत हो गई.

बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि जुबीन गर्ग के मैनेजर और सिंगापुर में जिस कार्यक्रम में वो प्रस्तुति देने वाले थे, उसके आयोजक ने उन्हें  मिलकर ज़हर दिया था. शेखर ज्योति ने ये भी आरोप लागाया कि ये एक सुनोजित हत्या थी, क्योंकि जुबीन को मारने वाले लोगों ने जानबूझ कर इसके लिए विदेश की धरती को चुना,ताकि मामले के छुपाया जा सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news