Tuesday, January 27, 2026

जहरीली शराब ने फिर मचाया आतंक,सिवान-सारण में 36 की मौत,सीएम ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

पटना, 17 अक्टूबर 2024 :  बिहार में सिवान और सारण के तकरीबन 16 जिलों में जहरीली शराब Poisonous Liquor ने कहर बरपा दिया. जहरीली शराब को पीने से चार दिनों के अंदर तकरीबन  36 लोगों की मौत हो चुकी है. 40 लोगों की हालत गंभीर है जबकि 7 लोगों ने अपने आंखों की रोशनी को गंवा दिया है. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सीवान और सारण जिले में कल हुयी जहरीली शराब कांड की उच्चस्तरीय समीक्षा की।

Poisonous Liquor से बिहार में हड़कंप

समीक्षा के पश्चात् मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि वे घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिन्दुओं पर सघन जांच करें। मुख्यमंत्री ने ए०डी०जी० (प्रोहिबिशन) की पूरी टीम को घटनास्थल पर जाकर उसकी सघन जांच कर इस कांड में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर से लगातार मॉनीटरिंग करते रहें और इस घटना के लिये जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सीएम ने शराब ना पीने की अपील की

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील करते हुये कहा कि शराब पीना बुरी बात है, यह लोगों को समझना चाहिये। शराब पीने से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि परिवार और समाज में अशांति का माहौल भी उत्पन्न होता है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसका सभी लोग पालन कर रहे हैं। कुछ असमाजिक तत्व समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं, उनसे लोग सतर्क रहें।

Latest news

Related news