Wednesday, July 23, 2025

आयोध्या से लौटते ही पीएम मोदी ने की Pradhan Mantri Suryoday Yojana की घोषणा, जानिये क्या है इस योजना की खासियत

- Advertisement -

दिल्ली:अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना Pradhan Mantri Suryoday Yojana की शुरुआत करने जा रही है.

Pradhan Mantri Suryoday Yojana को राम जी से जोड़ा

प्रधानमंत्री ने सूर्योदय योजना स्कीम को भगवान राम से जोड़ते हुए कहा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं.पीएम मोदी ने x पर लिखा आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा यह संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारत वासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ़ टॉप सिस्टम हो.पीएम मोदी ने आगे लिखा, इसलिए अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहले निर्णय लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी.

पीएम मोदी ने दिल्ली में एक खास बैठक की

अयोध्या से लौटते ही पीएम मोदी ने नई दिल्ली में एक खास बैठक की,जिसके बाद गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए ये बड़ी घोषणा की. पीएम मोदी का कहना है कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा. पीएम मोदी ने एक अन्य एक्स पोस्ट में देशवासियों से अपने-अपने घर में राम ज्योति प्रज्वलित कर भगवान राम का स्वागत करने की अपील की,उन्होंने इस अपील के साथ राम मंदिर के अनुष्ठान वाली वीडियो भी शेयर की. पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक नई युग के आगमन का प्रतीक करार दिया और लोगों से अगले हजार वर्षों के मजबूत,भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news