PM Modi birthday Bihar : चुनावी राज्य बिहार में सरकार ने श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि आज विश्वकर्मापूजा के दिन और पीएम मोदी के जन्ंदिन के अवसर पर बिहार सरकार निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों को त्योहार पर पहनने के लिए कपड़ा खरीदने के लिए 5000 रुपया देगी. इस बात की जानकारी खुद सीएम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर (एक्स) हैंडल पर साझा की है.
PM Modi birthday Bihar पर सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीटर (एक्स) पर लिखा है कि – “आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं.
यह सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ (Bihar Building and other Construction Workers Welfare Board) के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है. आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत (Annual Clothing Assistance Scheme) 5 हजार रुपए प्रति निर्माण श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए की राशि का अन्तरण सीधे उनके खाते में किया जा रहा है. इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन और बेहतर हो सकेगा एवं उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा.
इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है. समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमलोग शुरू से कार्य कर रहे हैं. आज राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयामों को छू रहा है, उसमें हमारे श्रमिक भाई-बहनों का अतुलनीय योगदान है. उनके विकास के लिए सरकार लगातार काम करती रहेगी. इस सुअवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर एक बार फिर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं .”
आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत 5000 रुपए प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त्र सहायता योजना के तहत 802 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि का हस्तांतरण किया तथा… pic.twitter.com/1fgGGdkhdb
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2025