Tuesday, January 13, 2026

पिछले दो साल से हिंसा से जल रहे मणिपुर जायेंगे पीएम मोदी,सितंबर में यात्रा लगभग तय

PM Modi Manipur Visit :  पिछले दो साल से कुकी-मैतई संघर्ष के कारण हो रही हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर की सुध लेने अब पीएम मोदी मणिपुर जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इसी महीने मणिपुर जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 13 सितंबर को मिजोरम की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस यात्रा के साथ ही वो  मणिपुर भी जा सकते हैं. राज्य में किसी संभावित वीवीआईपी के आगमन को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव पुनीत गोयल ने एक खास बैठक बुलाई थी, जिसमें संभावित वीवीआईपी की यात्रा को लेकर होने वाली तैयारियों की समीक्षा की गई.

PM Modi Manipur Visit : तैयारियां देखकर लग रहे हैं कयास 

हलांकि आधिकारिक तौर से पीएम मोदी की यात्रा की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी मणिपुर जा सकते हैं.

मुख्य सचिव पुनीत गोयल की बैठक में दो स्थानों पर खास सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया गया. राजधानी इंफाल के कांगला और चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड तक जाने वाले वीवीआईपी मार्ग पर जैमर लगाने,  सैनिटाइजेशन और तोड़फोड़-रोधी जाँच सहित सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है.

वीवीआईपी  के आगमन से पहले रास्तों पर सुरक्षा इंतजाम के लिए स्पेशल एसपीजी टीम से परामर्श लेकर द्वीस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की जा रही है. इसमें व्यू कटर, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी, ​​बुलेटप्रूफ वाहन और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाना शामिल है.

हवाई अड्डे से मंच स्थल तक जाने के लिए खास इंतजाम

वीवीआईपी के आने के लिए इंफाल के तुलिहाल हवाई अड्डे के पास ही एक मंच बनाया जा रहा है जिसे खास तरह के फूलों से सजाया जायेगा. इसके साथ ही साथ ही हवाई अड्डे से दोनों आयोजन स्थलों तक जाने के लिए सड़कों का सौंदर्यीकरण करना शामिल है.

बीजेपी की राज्य यूनिट उत्साहित

हलांकि अब तक पीएम मोदी के मणिपुर जाने को लेकर किसी अधिकारी या पार्टी लीडर ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकन मणिपुर में अंदर खाने बीजेपी की राज्य इकाई बेहद उत्साहित नजर आ रही है. बीजेपी के नेताओं को उम्मीद है कि पीएम मोदी के आने के बाद भाजपा के लिए लोगों मे जो गुस्सा है वो थोड़ा कम हो जायेगा और राज्य स्तर पर पार्टी आलोचनाओं से बच पायेगी.

अंग्रेजी अखबार हिंदु के मुताबिक- बीजेपी के एक विधायक ने नाम बतान की शर्त पर बताया कि  “प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा लगभग तय हो गई है.”

प्रधानमंत्री मोदी 13 सितंबर को असम और मिजोरम जाने वाले हैं. असम में पीएम मोदी एक तरफ जहां भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के वर्ष भर चलने वाले समारोह में हिस्सा लेंगे वहीं विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला  भी रखेंगेर. मिजोरम पहुंचकर पीएम मोदी 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन भी करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी असम मिजोरम के साथ ही मणिपुर भी जायेंगे.

मणिपुर में कब होगा अगला विधानसभा चुनाव ?

2023 में शुरु हुए मैतई -कुकीक संघर्ष के बाद हुए भीषण हिंसा का बाद से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हैं. जिसके कारण फिलहाल विधानसभा निलंबित है लेकिन देखा जाये तो राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव मार्च 2022 में हुआ था. इस लिए अगला विधानसभा चुनाव मार्च 2027 में होना संभावित है.   लेकिन राज्य में लगातार राष्ट्रति शासन लागू रहने के कारण विधानसभा चुनाव के समय में बदलाव हो सकता है. अब ये चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निर्भर है कि राज्य में लोकतंत्र की बहाली के लिए चुनाव कब कराये जाते हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी की ये यात्रा राष्ट्रपति शासन समाप्त करने की दिशा में एक कदम हो सकता है.

Latest news

Related news