प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने आज इंडोनेशिया रवाना हो रहे हैं. इंडोनेशिया में पीएम मोदी 45 घंटे रुकेंगे और 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.यहां दस देशों के प्रतिनिधियो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. साथ ही पीएम मोदी यहां प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे
दो दिन के समिट के दौरान बाली में पीएम मोदी G-20 के नेताओं से , ऊर्जा, वैश्विक अर्थव्यवस्था , कृषि, पर्यावरण,स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इस बार का शिखर सम्मेलन भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि अगले शिखर सम्मेलन की जिम्मेदारी भारत को सौंपी जायेगी.