PM Modi Bihar Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ महापर्व से ठीक पहले आज 24 अक्टूबर को बिहार में पहली चुनाव रैली के लिए पहुंचे हैं. पीएम ने बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर बने आदर्श गांव कर्पूरी ग्राम से किया. यहां उन्होने जनसभा को संबोधित किया फिर अगली सभा के लिए बेगुसराय पहुंच गये हैं. यहां लोगों ने उनका स्वागत मखाने से बनी माला से किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi felicitated with a special garland made out of ‘Makhanas’ during the public meeting in Begusarai, Bihar.
He will address the gathering shortly pic.twitter.com/ZvyP8baoaW
— ANI (@ANI) October 24, 2025
PM Modi Bihar Rally:एनडीए ने जंगलराज को सुशासन में बदला
यहां पहुंचकर पीएम ने एक बार फिर से राजद के शासनकाल को जंगल राज कहा . पीएम ने कहा कि “हमने ‘जंगल राज’ को सुशासन में बदल दिया. अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय आ गया है. मैं बिहार की समृद्धि के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ…पीएम ने कहा कि अक्टूबर 2005 का ही महीना था, जब आपने बिहार को जंगल राज से मुक्त कराया और सुशासन को चुना… आपको अपने वोट की ताकत समझनी चाहिए.आपका वोट बिहार की समृद्धि का निर्धारण करेगा.”
#WATCH | Begusarai | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, “…May Chhathi Maiya’s blessings be upon us all. When it comes to worshipping Chhathi Maiya, it’s natural to remember Sharda Sinha. She was the daughter-in-law of Begusarai. We honored her first with the Padma… pic.twitter.com/eEFgJ3QZYM
— ANI (@ANI) October 24, 2025
समस्तीपुर में लोगों की जेब से निकलवाया मोबाइल फोन
बेगुसराय से पहले पीएम मोदी आज शुक्रवार को सबसे पहले समस्तीपुर पहुंचे , यहां उन्होने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी, साथ ही साथ विपक्षी पार्टी राजद और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने अपने अनोखे अंदाज में लोगों से राजद को वोट ना देने की अपील की. पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि लोग अपनी अपनी पॉकेट से मोबाइल फोन निकाले और उसकी लाइट जलायें. जैसे ही लोगों ने अपने फोन निकाल कर उसकी लाइट जलाई तो पीएम ने कहा कि जब यहां मोबाइल से इतनी रौशनी है, तो लोगों को लालटेन की क्या जरुरत है.
VIDEO | Bihar Elections 2025: Addressing an election rally in Samastipur, PM Modi (@narendramodi) asks people to switch on the light in their mobile phones and says, “When there is so much light… then do we need ‘lalten’ (lantern)? Bihar ko ‘lalten’ (RJD) aur uske saathi nahi… pic.twitter.com/WZHJhvn05S
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
इतनी रौशनी है तो लालटेन की क्या जरुरत है ? – पीएम मोदी
बिहार की अपनी पहली रैली में पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बिहार में विकास की बात करते हुए पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार ने देश में एक और काम किया है,जो मैं आपको जरूरत बताऊंगा. जिस-जिसके पास मोबाइल है, वो अपने मोबाइल की लाइट जला लें. जब सभी ने लाइट जला ली तो पीएम ने कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि- जब आप सबके हाथ में इतनी लाइट है तो भला लालटेन क्यों चाहिए?
NDA ने गांव-गांव तक पहुंचाया इंटरनेट
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि इस समय पूरा देश आपको देख और सुन रहा है. ये एनडीए सरकार ही है जिसने गांव-गांव मतक इंटरनेट को पहुंचा दिया है.जब आपके पास इतनी रौशनी है तो अब आपको लालटेन और उसके साथी नहीं चाहिए.समस्तीपुर में भी पीएम मोदी ने अपने भाषण में आरजेडी के जंगलराज का जिक्र किया.
चुनाव में फिर आया चायवाला
पीएम मोदी ने एक बार फिर से खुद को चाय वाला कहते हुए लोगों को बताया कि अब इस चायवाले ने तय कर दिया है कि देश में इंटरनेट की कीमत ना बढ़े. उन्होंने कहा अब उन्होंने जो इंतजाम किया है, उससे एक जीवी डेटा एक कप चाय से ज्यादा महंगी नहीं होगी. पीएम ने कहा कि बिहार के नौजवान सस्ते इंटरनेट का फायदा उठा रहे हैं औऱ रील्स पर रील्स बनाकर अपनी बातें बता रहे हैं.

