Wednesday, January 14, 2026

Pm Modi UAE Visit: फ्रांस से निकलकर पीएम मोदी UAE पहुंचे, एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस ने किया स्वागत

फ्रांस से यात्रा समाप्त कर पीएम मोदी अब अपने अगले गंतव्य संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गये है. अबू धाबी एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत हुआ है.एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत करने खुद क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पहुंचे औऱ पीएम को रिसीव किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीटर पर आबूधाबी पहुंचने की जानकारी साझा की है . पीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि वो UAE के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं .

पीएम मोदी ने आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की.

दोनो नेताओं के बीच आज कई मुद्दों पर बाचचीत होगी. इस दौरान कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनो देशों के बीच रक्षा, उर्जा,खाद्य सुरक्षा पर बातचीत हो सकती है. दोनों देश इस दौरान  व्यापारिक समझौते पर हुए प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं.

तिरंगे की  रौशनी से सजा बुर्ज खलीफा

प्रधानमंत्री मोदी के यूएई पहुंचने से पहले दुबई के आईकोनिक बुर्ज खलीफा बिल्डिंग को भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की रौशनी से सजाया गया.

Latest news

Related news