फ्रांस से यात्रा समाप्त कर पीएम मोदी अब अपने अगले गंतव्य संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गये है. अबू धाबी एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत हुआ है.एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत करने खुद क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पहुंचे औऱ पीएम को रिसीव किया.
PM Modi arrives in Abu Dhabi on official visit
Read @ANI Story | https://t.co/Q7sk4y2eYt#PMModi #AbuDhabi pic.twitter.com/DHzvRobgjW
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीटर पर आबूधाबी पहुंचने की जानकारी साझा की है . पीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि वो UAE के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं .
Landed in Abu Dhabi. I look forward to the deliberations with HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, which will further deepen India-UAE cooperation. @MohamedBinZayed pic.twitter.com/l3alPoKjXK
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
पीएम मोदी ने आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की.
PM Modi on his arrival at Abu Dhabi airport was received by UAE Crown Prince Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan pic.twitter.com/vlYPNpoj4A
— ANI (@ANI) July 15, 2023
दोनो नेताओं के बीच आज कई मुद्दों पर बाचचीत होगी. इस दौरान कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनो देशों के बीच रक्षा, उर्जा,खाद्य सुरक्षा पर बातचीत हो सकती है. दोनों देश इस दौरान व्यापारिक समझौते पर हुए प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं.
तिरंगे की रौशनी से सजा बुर्ज खलीफा
प्रधानमंत्री मोदी के यूएई पहुंचने से पहले दुबई के आईकोनिक बुर्ज खलीफा बिल्डिंग को भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की रौशनी से सजाया गया.
WATCH | Dubai's Burj Khalifa displayed the colours of the Indian national flag yesterday ahead of PM Modi's official visit to the country pic.twitter.com/xQ9e7cJ6uH
— ANI (@ANI) July 15, 2023