Friday, November 28, 2025

PM Modi Moscow Visit : रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डाच में रखा रात्रिभोज, पीएम मोदी को परममित्र बताकर गले लगाया

- Advertisement -

PM Modi Moscow Visit : भारत और रुस के बीच होने वाले 22वें शिखर सम्मेलन के लिए इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुस की राजधानी मॉस्को में हैं. भारत के प्रधानमंत्री के लिए  रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आज खास रात्रि भोज रखा. रुसी राष्ट्रपति ने ये खास रात्रिभोज अपने निजी हॉलिडे होम यानी डाच (Dacha) में रखा. यहां भारत के पीएम के लिए रुसी राष्टपति की रसोई में खास गुजराती व्यंजन बनाये गये .

PM Modi Moscow Visit : पीएम के स्वागत के लिए पहले डाच पहुंचे पुतिन

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘परममित्र’ बताया है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए आज पुतिन पहले से डाच में पहुंचकर पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे. जब प्रधानमंत्री मोदी वेन्यू पर पहुंचे तो राष्ट्रपति पुतिन ने आगे आकर बाहें फैलाकर उनका जबर्दस्त स्वागत किया और गले लगाया.

पीएम मोदी एक्स पर लिखा- राष्ट्रपति पुतिन का आभार  

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार. कल की हमारी वार्ता को भी लेकर उत्साहित हूं, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी.”

मंगलवार को भारत-रुस के बीच 22वीं वार्षिक शिखऱ वार्ता

रुस की राजधानी मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी मंगलवार को दोनो देशो के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए टेबल पर बैठेंगे.इस द्विपक्षीय बैठक में वर्तमान वैश्वविक परिदृश्य में कई अहम मुद्दों पर बातचीत होनी है. बातचीत के लिए बैठने से पहले दोनों नेताओं के बीच दोस्ती की गर्माहट देखने के लिए मिली.

Russian President Putin met PM Modi
Russian President Putin met PM Modi

रुसी राष्ट्पति के साथ पीएम मोदी का ये 17वीं मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी पिछले एक दशक मे कम से कम 16 बार रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात कर चुके है.दोनो नेताओ के बीच आखिरी द्विपक्षिय मुलाकात 2022 में समरकंद (उज्बेकिस्तान) में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. 2019 में रूस ने अपने राष्ट्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान “ऑर्डर ऑफ द होली एपोस्टल एंड्रयू द फर्स्ट” से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया था.

आपको बता दें कि भारत और रुस के बीच 77 साल से ज़्यादा पुराने कूटनीतिक संबंध हैं और दोनों देशों के बीच का काफ़ी पुराना और मज़बूत रिश्ता है. 2010 में दोनों देशों ने इस रिश्तो को “विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी” के रूप में आगे बढ़ाया.

ये भी पढ़े:- PM Modi Moscow Visit : 22वें भारत रुस शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news