Friday, September 19, 2025

जन्मदिन पर पीएम मोदी ने किया देश के पहले पीएम मित्रपार्क का किया उद्घाटन,लोगों से की स्वदेशी अपनाने की अपील

- Advertisement -

PM Modi Dhar :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के धार पहुंचे. यहां उन्होंने  देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए समर्पित एक कार्यक्रम की शुरुआत की . पीएम मोदी ने इस अवसर पर नारी शक्ति पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम केवल धार की महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं और बहनों को समर्पित है. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ के नाम से शुरु किये गये इस अभियान को महाअभियान का नाम दिया है.

PM Modi Dhar : विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मित्र पार्क का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने आज 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर धार में देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी. इस इंडस्ट्री से जुड़े  किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा और सबसे बड़ा लाभ युवाओं को मिलेगा क्योंकि उन्हें रोजगार मिलेगा.

लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने धार के कार्यक्रम में लोगों से स्वदेशी अपनाने का अपील की . पीएम ने कहा कि त्योहारों का मौसम आ गया है. लोगों को अपनी दुकानों पर एक बोर्ड लगाना चाहिये- गर्व से कहो, यह स्वदेशी है.पीएम मोदी ने बताया कि त्योहारों के मौसम में कैसे ये फायदे की बात है.

विकसित भारत के लिए अपनायें स्वदेशी का मंत्र – पीएम मोदी  

पीएम ने लोगों से कहा कि ये त्योहारों का समय है. इस समय आपको स्वदेशी का मंत्र भी लगातार दोहराना है, अपने जीवन में उतारना है. आपसे मेरी यही प्रार्थना है कि आप जो भी सामान खरीदें वो अपने देश मे ही बना होना चाहिये. उसमें हिन्दुस्तान की मिट्टी की महक होनी चाहिए. उन्होने कहा कि ‘मैं व्यापारियों से आग्रह करना चाहता हूं कि आप भी देश के लिए मेरा साथ दें. मैं देश के लिए मदद चाहता हूं क्योंकि मुझे 2027 तक विकसित भारत बनाना है और उसका रास्ता आत्मनिर्भर भारत से जाता है.’

पीएम मोदी ने किया महात्मा गांधी को याद

स्वदेशी की बात करते हुए पीएम मोदी ने लोगों को महात्मा गांधी की याद दिलाई . उन्होने सकहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी की लड़ाई का माध्यम बनाया था, अब मैं चाहता हूं कि आप स्वदेशी अपना कर विकसित भारत की नींव रखें.

पीएम ने बड़े कारोबारियों से से लेकर छोटे व्यापारियों तक, सबसे अपील की कि वो स्वदेशी सामान ही बेचें और देश के विकास का रास्ता प्रशस्त करें.

पीएम मोदी ने कहा कि ये तभी हो पायेगा जब आप देश में बनी चीजों पर गर्व करेंगे. ये तब होगा जब हमलोग छोटी से छोटी और बड़ी चीज लेने से पहले ये देखें कि क्या यह देश में बना है,इसमें देशवासियों के पसीने की सुगंध है या नहीं.

स्वदेशी खरीदने के फायदे

पीएम मोदी ने कहा कि  स्वदेशी खरीदने का फायदा ये है कि अपने देश का पैसा देश में ही रहता है,विदेशों में नहीं जाता है और वही पैसा देश के विकास के काम आता है.उससे सड़कें बनती हैं, स्कूल बनते हैं, कल्याणकारी योजनाओं के काम होते हैं. मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत पैसों की जरूरत होती है. और इसके लिए हम छोटे छोटे काम से ही पैसा जमा कर सकते हैं. जब अपने जरुरत की चीजें देश ही में ही बने तो रोजगार भी पैदा होता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news