PM Modi Delhi Blast : दिल्ली में सोमवार की शाम हुए धमाके में मारे गये लोगों और घायलों के लिए पीएम मोदी ने भूटान से संदेश भेजा है. प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.”
कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित किया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
मैं हर किसी को आश्वस्त करता हूं कि हमारी जांच एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं… pic.twitter.com/RnjaEbLuzA
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025
Delhi Blast पर पीएम मोदी की चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी इस समय पड़ोसी देश भूटान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने भूटान से ही लालकिले के पास हुए ब्लास्ट और उसमें मारे गये लोगो के परिवारो के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए शोक जताया है. पीएम मोदी ने भूटान मे दिये अपने एक भाषण में कहा कि वो ‘भारी मन से भूटान आए हैं, क्योंकि बीती शाम (10 नवंबर) की घटना ने पूरे राष्ट्र को गहरे आघात में डाल दिया है.’
षड्यंत्रकारियों को ढूंढकर लायेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि वो पूरी रात जांच एजेंसियों के संपर्क में रहे और उन्हें आवश्यक निर्देश देते रहे. उन्होंने साफ शब्दों पर कहा कि ये साजिश जिन लोगों ने भी रची है, उनतक पहुंचने के लिए सभी संसाधन लगाए जाएंगे . इस घटना के पीछे जो भी षडयंत्रकारी लोग बैठे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
पीएम ने पीड़ित परिवारों के प्रति जताई गहरी संवेदना
अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि लाल किला ब्लास्ट मामले में जिन लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है , पूरा देश उनके दुख में सहभागी है. उन्होंने शोककाकुल परिवारों के सांत्वना दी और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की.
जांच के सदर्भ में पीएम ने कहा कि सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को से कहा गया है कि वो निष्पक्ष और त्वरित जांच कर आरोपियों तक पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.
भूटान के राजा के जन्मदिन में शामिल होने गये हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस समय भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने के लिए भूटान में हैं. समारोह में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी ने इसे सम्मान देते हुए कहा कि भूटान के लोगों के साथ इस मौके पर शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. आज का दिन भूटान, यहां के राजपरिवार और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के बीच सदियों से आध्यात्मिक, आत्मीय और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं, जो दोनों देशों की साझी विरासत को दिखाते हैं. दर्शाते हैं.

