Wednesday, July 23, 2025

आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, जवानों से मिले. इसी एयरबेस को उड़ाने की पाकिस्तान ने की थी कोशिश

- Advertisement -

PM Modi Adampur Airbase : सोमवार की शाम देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां पहुचकर पीएम ने एयरफोर्स के उन  जवानों से मुलाकात की जो आपरेशन सिंदूर के दौरान मजबूती से अपने एयरबेस पर टिके हुए हैं और पाकिस्तान के हर नापाक इरादे का भरपूर जवाब दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 7 बजे दिल्ली के जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां करीब एक घंटे रुके और जवानों से बातचीत की.पीएम ने जवानो से ताजा हालात के बारे में भी बात किया. अब वो तस्वीरें सामने आई है जिसमें वो एयरफोर्स के जवानों के साथ दिखाई दे रहे हैं.

PM Modi Adampur Airbase : पीएम मोदी ने खोली पाकिस्तान के झूठ की पोल 

प्रधानमंत्री ने यहां आकर पाकिस्तान के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया, जिसमें ये फेक न्यूज फैलाई जा रही थी कि पाकिस्तान ने पंजाब के आंदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया है.पीएम मोदी यहां जवानों के साथ मुस्कुराते दिखे और खूब सारी तस्वीरें भी खिंचवाई. इस एयरबेस के बारे में पाकिस्तान ने ये झूठी खबर फैलाई कि प्रचार करते हुए कहा था कि उन्होंने आदमपुर एयरबेस को अपने हमले से उड़ा दिया है.लेकिन प्रधानमंत्री ने खुद आदमपुर एयरबेस पहुंचकर दुनिया को पाकिस्तान के झूठ की पोल दिखा दी.

 आदमपुर एयरबेस पर भारत के वीआइपी प्लेन ने लैंड किया 

आदमपुर एयरबेस पर आज प्रधानमंत्री मोदी के प्लेन ने स्पेशल लैंडिग की. आपको बता दें कि आदमपुर एयरबेस को खास तौर से मिग 29 के रख रखाव के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पीएम मोदी के साथ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी आदमपुर पहुंचे थे. पंजाब का ये आदमपुर एयरबेस पाकिस्तान की सीमा से सटा सबसे करीबी एयरबेस हैं और पाकिस्तान अक्सर इस एयरबेस को अपना निशाना बनाने की कोशिश करता रहता है…

 चर्चा में पीएम मोदी की तस्वीरें  

आज सुबह इस एयरबेस का दौरा करने के बाद य़हां कि तस्वीरें चर्चा में हैं.पीएम मोदी भी यहां जवानों के साथ उनकी कैप पहने नजर आये.प्रधानमंत्री मोदी ने खुद यहां की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है .

पीएम मोदी ने इस तस्वीर से साथ जानकारी दी है कि “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं.”

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी ने उन लड़ाकू पायलट्स और टेक्निशियन्स से भी मुलाकात की जो लगातार ऑपरेशन सिंदूर को पूरी मुस्तैदी से अंजाम दे रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news