Friday, January 30, 2026

क्या पीएम मोदी को मां की गाली देने वाला है भाजपा का कार्यकर्ता ? सोशल मीडिया पर दावा

PM Modi Abuser Is From BJP ? : दरभंगा में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान उनके मंच से प्रधानमंत्री मोदी को मां की गाली दिये जाने के मामले में भाजपा लगातार बवाल काट रही है. पटना में शुक्रवार को बीजेपी के दो मंत्रियों नीतीन नबीन और संजय सराओगी ने मार्च निकाला. मार्च के नाम पर कांग्रेस दफ्तर जो ऐतिहासिक सदातक आश्रम से चलता है, वहां जमकर बवाल किया, तोड़ फोड़ की और कई लोगों के साथ मारपीट भी हुई.

PM Modi Abuser Is From BJP ? भाजपा का कार्यकर्ता है आरोपी युवक  !

बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए कहे गये शब्द से आहत हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे है लेकिन अब गाली देने वाले व्यक्ति के बारे में जो बात निकल कर आ रही है वो चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग ये दावा कर रहे हैं  कि जिस व्यक्ति ने (मो. नैशाद उर्फ राजा) ने कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कियया वो कोई और नहीं बल्कि भाजपा का ही एक कार्यकर्ता है.

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रहr है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये व्यक्ति जिस पीएम मोदी को मां की  गाली देने का आरोप है, वो बीजेपी का कार्यकर्ता है.

सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर मो.रिजवी की है जिसे दरभंगा पुलिस ने पीएम मोदी को अपशब्द कहने के मामले में गिरफ्तार किया है. हलांकि सोशल मीडिया पर किये जा रहे  दावे को लेकर फिलहाल पुलिस ने कुछ नहीं कहा है ना ही इस बात की कोई पुष्टि हुई है कि इस व्यक्ति का भाजपा से कोई संबंध है. सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह के दावे किये जा रहे हैं.

Latest news

Related news