Friday, October 3, 2025

IPL 2025 का थोड़ी देर में होगा भव्य आगाज ,65 दिन तक चलने वाले मुकाबले में होंगे 74 मैच

- Advertisement -

IPL 2025 KOLKATA  : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का आज महाआगाज हो रहा है. इस मुकाबले का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा. ईडन गार्डन्स में भव्य ओपनिंग की तैयारी चल रही है, जिसमें एक्टर दिशा पाटनी और सिंगर श्रेया घोषाल जैसे कलाकार समां बांधेंगे.

IPL 2025 KOLKATA भव्य ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी 

गीत संगीत के बीच आइपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स यानी (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB के बीच होगी. मैच शाम 7.30 बजे से शुरु होगा. इसके लिए केकेआर के मालिक शाहरुख खान कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता पहुंचृ चुके हैं.इस मुकाबले में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं वहीं आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के पास है.

 आईपीएल 2025 का मुकाबला आज से शुरु ही हो रहा है . इसलिए फिलाहल दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग 11 की घोषणा नही की है. माना जा रहा है कि दोनों टीमें पिच को परखने के बाद अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन फाइनल करेंगी. दोनों टीमों उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगी, जो परिस्थितियों के लिए अधिक अनुकूल होंगे. ये टूर्नामेंट 65 दिनों तक खेला जाएगा और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे .

इंपेक्ट प्लेयर का आइपीएल में होगा बड़ा रोल

आइपीएल के मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर का भी बड़ा रोल रहने वाला है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने इम्पैक्ट सब्सीट्यूट का इस्तेमाल किया, तो बैटर अंगकृष रघुवंशी, ऑलराउंडर अनुकूल रॉय और स्पिनर मयंक मार्कंडे जैसे विकल्प टीम के पास मौजूद हैं. वहीं आरसीबी की ओर से स्पिनर सुयश शर्मा या तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार को इम्पैक्ट सब के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

आइपीएल में पिछले कुछ समय से इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा कुछ सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स के नाम भी देने होते हैं. इन्हीं में से किसी एक को इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के रूप में लाया जा सकता है. इम्पैक्ट सब्सीट्यूट किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है. इम्पैक्ट के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जा सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news