भागलपुर में सुल्तानगंज अगवानी घाट को जोड़ने वाली गंगा पुल के दूसरी बार धवस्त होने के मामले में पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है . याचिका में मामले की विभागीय जांच ना करा कर स्वतंत्र जांच की मांग की गई है. याचिका में पुल का निर्माण कर रही एचपी सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की भी मांग की गई है . याचिकाकर्ता ने ये मांग की है कि पुल ध्वस्त होने से जिन हजारों करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा हुआ है उसे पुल का निर्माण कर रही कंपनी एसपी सिंगला समेत दूसरे दोषियों से वसूला जाये. अधिवक्ता मणि प्रताप सेंगर ने याचिका दायर की है.