Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की फौज ने किस तरह से पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिये थे, इसके सबूत हमने कई बार देखे. सटीक निशाना लगा कर भारत के जांबाजों ने आतंकवादियो को नेस्तनाबूद कर दिया. अब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की कुछ और तस्वीरों सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय हमलों से बचने के लिए पाकिस्तानी सेना ने अपने जंगी जहाजों को कहां-कहां छुपा कर रखा था.

Operation Sindoor के दौरान यहां छुपाये गये थे पाकिस्तानी वॉरशिप
इंडिया टुड़े की रिपोर्ट के मुताबिक ये ग्वादर का व्यवसायिक बंदरगाह हैं. यहां प्रमुख रुप से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक जहाजों का परिचालन किया जाता है लेकिन यहां व्यवसायिक टर्मिनलों पर जंगी जहाजें दिखाई दे रही हैं. आमतौर पर जंगी जहाजें सैन्य ठिकानों पर रखे जाते है लेकिन भारत के हमलों से डरी पाकिस्तानी सेना को अपने जंगी जहाजों को व्यवसायिक टर्मिनलों पर छुपाना पड़ा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर से छह महीने पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने एक नया स्वदेशी हथियार P282 शिप-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल बनाया है, जिसकी रेंज 350 किलोमीटर बताई गई थी.बाकायदा इसका प्रचार भी किया गया था. इसके प्रचार के लिए एक वीडियो बनाया गया था जिसमें चीन में बने जुल्फिकार-क्लास (F-22P) फ्रिगेट की मिसाइल को दाग कर दिखाया गया था. 2025 में जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया तो हालात एकदम अलग दिखे. अंतरिक्ष में काम करने वाली कंपनी मैक्सर टेक्नोलॉजीज की तस्वीरों के मुताबिक पता चलता है कि इसके आधे जुल्फिकार-क्लास फ्रिगेट (F-22P) और दूसरे युद्धपोत पाकिस्तान के पश्चिम प्रांत ग्वादर में खड़े थे, जो ईरान की सीमा से महज 120 किलोमीटर दूर है.

इन तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ने किस तरह से भारत से हार मान ली थी और अपने जंगी जहाजों के अलग–अलग ठिकानों पर छुपाता फिर रहा था. ये तस्वीरें भारत की मजबूत रक्षा तैयारियों का संदेश भी देती हैं.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ये तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं. इन तस्वीरों से भारतीय सेना के शौर्य और पाकिस्तान के हारने से पहले ही पीछे हटने के सबूत देती हैं.इन तस्वीरों को देखकर माना जा सकता है कि कैसे भारत के साथ संघर्ष के चरम पर पाकिस्तान ने घुटने टेके होंगे.
पाकिस्तान की वापसी की तस्वीरें
इन तस्वीरों में दिखाई दे रहे जंगी जहाज इस बात के सबूत हैं कि किस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला करते ही लीड ले लिया और मजबूरी में पाकिस्तान को अपने जंगी बेड़ों को अलग अलग जगहों पर छुपाना पड़ा. भारतीय हमलों से डरा पाकिस्तान पीछे हटा. कराची बंदरगाह पर खड़े ये जंगी जहाजों की तस्वीरें इस बात के सबूत हैं कि वो भारत के साथ सीधी लड़ाई लड़ने की स्थिति में नहीं थे. पाकिस्तानी युद्धपोत ईरान की सीमा के पास भी शरण लेते दिखाई दिये.