मथुरा : बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए बढ़ाए गए समय पर विवाद हो गया है.इस मुद्दे को लेकर सिविल जज जूनियर डिविजन की अदालत में याचिका दाखिल हुई है.अधिवक्ता दीपक शर्मा ने भगवान के दर्शन का समय 8 घंटे से बढ़ाकर 11 घंटे कर देने के खिलाफ ये याचिका दायर की है.
दरअसल श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 14 नवंबर को सिविल जज जूनियर डिविजन ने दर्शन का समय बढ़ाने का आदेश दिया था.लेकिन अधिवक्ता दीपक शर्मा ने सवा 8 घंटे से बढ़ाकर 11 घंटे दर्शन देने के खिलाफ याचिका दायर कर दी.उन्होंने भगवान के बाल स्वरूप को 11 घंटे तक खड़े रखने पर श्रद्धालुओ की भावनाएं आहत होने की दलील दी है.
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि जब 8 घंटे से अधिक समय तक आदमी से काम नहीं लिया जा सकता है तो फिर भगवान से क्यों 11 घंटे काम लिया जा रहा है.
सिविल जज ( जू डि ) न्यायालय ने सुनवाई के बाद आदेश रखा सुरक्षित रख लिया है.