Friday, October 10, 2025

एक बार फिर बदला अमेरिका का रंग,फिर देने लगा भारत को गीदड़भवकी- कहा अगर बात नहीं मानी तो …

- Advertisement -

Peter Navarro Threatens India : एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती की बात कहते हैं, वही दूसरी तरफ उनके अधिकारी भारत को धमकियां दे रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापार सलाहकार  पीटर नवारो ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि ‘भारत को कभी ना कभी अमेरिका की बात माननी ही होगी.’ नेवारो ने चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया है कि एगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के लिए अच्छा नहीं होगा. पीटर नेवारो के ये तेवर तब है जब हाल ही में अपने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अपना महान दोस्त और प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया था.

Peter Navarro Threatens India:भारत को सहमत होना ही होगा 

पीटर नवारो ने सोमवार को एक अमेरिकी न्यूज नेटवर्क ‘रियल अमेरिकाज वॉयस’ में बातचीत के दौरान कहा कि ‘भारत को किसी न किसी समय अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताओं पर सहमत होना ही पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं होता है और नई दिल्ली चीन और रूस के साथ खड़ी नजर आती है तो ये भारत के लिए ‘अच्छा’ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस बात से नाराज है कि अमेरिकी ने उन्हें टैरिफ का ‘महाराज’ कहा था.

नेवारो ने BRICS देशों पर भी साधा निशाना

अमेरिकी व्यापार सलाहकार ने BRICS देशों पर भी सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस समूह का कोई भी देश हो , वो तब तक जिंदा नहीं रह सकता जबतक कि वो अमेरिका को अपना माल नहीं बेचते हैं. ये देश अमेरिका को निर्यात करके अनुचित व्यापार नीतियों से वैम्पायर की तरह हमारा खून चूसते हैं.’

भारत चीन संबधों के लेकर नेवारो ने किया तंज

नेवारो ने भारत-चीन से संबंधों को लेकर कहा कि ‘भारत दशकों से चीन के साथ युद्ध लड़ रहा है. मुझे अभी याद आया, पाकिस्तान को परमाणु बम चीन ने ही दिया था. अब आपके पास हिंद महासागर में चीनी झंडे लिए हवाई जहाज घूम रहे हैं.

भारत अमेरिकी सामानों पर लगाता है अधिकतम शुल्क

नवारो ने कहा  ये बात बिल्कुल सच है कि पूरी दुनिया में भारत ही है जो अमेरिका के खिलाफ सबसे ऊंचे शुल्क लगाता है. हमें इससे निपटना होगा. नेवारो ने दावा किया कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से पहले भारत ने कभी भी मॉस्को से तेल नहीं खरीदा था लेकिन रुस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद भारत ने अपने फायदे के लिए मुनाफाखोरी का रुख अपना लिया. रूसी रिफाइनर भारत में पहुंचकर लाभ कमा रहे हैं और अमेरिकी टक्सपेयर्स को यूक्रेन संघर्ष के लिए अधिक पैसा भेजना पड़ता है.

इस कार्यक्रम से पहले नेवारो ने  एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि “भारत दुनिया में सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है. वो एक्स पर दुष्प्रचार फैलाने वाले बस कुछ लाख लोगों को ही जगह दे सकता है ताकि किसी जनमत सर्वेक्षण के साथ छेड़छाड़ कर सके. कितना बड़ा मजाक है. अमेरिका: देखो कि किस तरह विदेशी हित हमारे सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news