Wednesday, July 2, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला, इसमें 12 आइएएस और 6 आईपीएस भी शामिल  

- Advertisement -

Patna Officer Transfer : बिहार में चुनावी माहौल गर्म है. उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर नवंबर में विधानसभा के चुनाव कराये जाया सकते हैं. इसी को देखते हुए राज्य में कई प्रशासनिक फेर बदल किये जा रहे हैं. मंगलवार को नीतीश सरकार ने राज्य में प्रशासनिक सेवा के 36 अफसरों को उनके स्थान से बदलकर दूसरी जगह भेजा है. इस तबादले में 12 आईएएस और 6 आईपीएस के साथ साथ 36 एसडीओ और कई जिलों के डीडीसी भी शामिल हैं.

Patna Officer Transfer : सिनियर डिप्टी कलेक्टर बनाये गये एसडीएम

इस तबादले के दौरान कई सीनियर डिप्टी कलक्टर्स को एसडीएम ( सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) के पद पर ट्रांसफर कर दिया है. दऱअसल चुनावों के दौरान एसडीएम का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि एसडीएम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी होते हैं.

आइये देखते हैं लिस्ट. IAS Transfer list

भागलपुर नगर निगम में आयुक्त के पद पर तैनात 2019 बैच की  आईएएस अधिकारी डॉक्टर प्रीति को भागलपुर से ट्रांसफर करके जहानाबाद जिला परिषद का उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है.

2020 बैच की अधिकारी भोजपुर आरा की उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुपमा सिंह को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.

2020 बैच के अधिकारी गुंजन सिंह को भोजपुर आरा का उप विकास आयुक्त के साथ  सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

2021 बैच के युवा अधिकारी शुभम कुमार को डॉक्टर प्रीति के स्थान पर  भागलपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है.

2021 बैच के आईएएस शैलजा पांडे समस्तीपुर जिला परिषद के विकास संयुक्त सहमुख कार्यपालक अधिकारी बनाये गये है.

2021 बैच की आइएएस अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित मुंगेर नगर निगम में नगर आयुक्त बनाई गई हैं.

सूर्य प्रताप सिंह (2021 बैच)  भभुआ कैमूर के विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाये गये हैं.

2021 बैच के प्रवीण कुमार बेगूसराय जिला परिषद के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाये गये हैं.

2021 बैच के ही आकाश चौधरी बक्सर जिला परिषद के विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाये गये हैं.

2021 बैच के सारा अशरफ सुपौल जिला परिषद के विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाये गये हैं.

2021 बैच के ही अनिल बसाक मधेपुरा जिला परिषद के विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाये गये हैं.

2021 बैच के ही लक्ष्मण तिवारी बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त बनाये गये हैं.

IPS Transfer List

राज्य में तैनात 6 आइपीएस अफसरों का तबादला भी किया गया है.इसमें आर्थिक अपराध इकाई के एसपी के पद पर पटना में तैनात 2012 बैच के IPS राजीव रंजन को राज्य क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में एसपी बनाया गया है.

लोकायुक्त कार्यालय, पटना में एसपी के पद पर तैनात राकेश कुमार सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एसपी तैनात किया गया है. राकेश कुमार सिन्हा 2012 बैच के IPS अफसर हैं.

पटना में क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ब्यूरो में तैनात एसपी पंकज कुमार को आर्थिक अपराध ब्यरो में एसपी बनाया गया है. पंकज कुमार 2013 बैच के IPS अधिकारी हैं.

IPS अनंत कुमार राय को ट्रैफिक विभाग में सहायक पुलिस महानिरीक्षक,  ट्रैफिक के पद पर तैनात किया गया है. अनंत कुमार राय 2016 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news