Pathansakot suspect : पाकिस्तानी आतंकी जम्मू कश्मीर के सैन्य प्रतिष्ठानों ,सुरक्षा बलों और उनके वाहनों को निशाना बनाने की तैयारी में है. ये खुलासा खुफिया विभाग के हवाले से सामने आई है. भारत पाकिस्तान के बीच स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा (international border) से मात्र 26 किमी दूर पंजाब के पठानकोट में तीन संदिग्ध देखे गये हैं ,जो बीएसएफ की जैकेट पहने हुए थे. सूत्रों के मुताबिक ये पाकिस्तान की तरफ से आये घुसपैठिये हैं जो भारतीय सीमा में घुसे हैं.
Pathansakot suspect : बीएसएफ की ड्रेस में तीनों संदिग्धों ने दुकान पर जूस पीया
पठानकोट के नागल भूर में ये तीनो संदिग्ध सड़क के किनारे एक जूस की दुकान पर जूस पीते हुए दिखाई दिये. तीनों ने एक एक गिलास जूस पीया और दुकानदार को सौ रुपये का नोट दिया. दुकानदार ने उन्हें 40 रुपये वापस किये. पैसे लेकर तीनों वहां से कहीं चले गये. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल के लोग वहां पहुंचे लेकिन तीनो तब तक कहीं गायब हो चुके थे. सुरक्षा बलों को तीनो का कोई सुराग नहीं मिला. सुरक्षा बलों ने इसके बाद जम्मू कश्मीर और पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक कई हमले
आपको बता दें कि इसी महीने की 4 जून को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एक तीर्थ यात्री बस पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद एक के बाद एक कई ठिकानों पर हमले किये. खुफिया एजेंसियों को पास ये इनपुट है कि पाकिस्तानी आतंकी मौके की तलाश में हैं और सुरक्षा बलों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की फिराक में है.
जम्मू कश्मीर में पहले से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी संभावित खतरे के लिए पूरी तरह से तैयार है. इन दिनों अमरनाथ यात्रा को लेकर भी आतंकी खतरे की संभावना को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में इन तीन संदिग्धों के बारे मे सुरक्षाबल के लोग पता लगाने में जुटे हैं.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
इन तीनों आतंकियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम सुराग लगाने में लगी हैं, लेकिन इनका सुराग अभी नहीं मिला है. पुलिस ने आसपास के जिलों को सचेत किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नागल भूर में जो तीन संदिग्ध दिखे थे उन्होंने बीएसएफ की कैमो पैटर्न ड्रेस पहनी हुई थी. ये लोग जहां दुकान पर बैठकर मिठाई खा रहे थे और जूस पीया था, ये नेशनल हाइवे 44 पर है औऱ यहां से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से केवल 26 किलमीटर दूर है. दुकानदार के मुताबिक ये तीनों हिंदी में बात कर रहे थे.
भूलभुलैया’ की गुफाओं में छिपे हैं ’56’ पाकिस्तानी दहशतगर्दों
पंजाब पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को जानकारी दी गई है, सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. सुरक्षा बलो के लिए चिता की बात ये भी है कि जम्मू कश्मीर के घने जंगलों में स्थित प्राचीन ‘भूलभुलैया’ गुफाओं में ’56’ पाकिस्तानी दहशतगर्दों के छिपे होने की बात सामने आई है .ये भी जानकारी है कि इनके साथ 32 लोकल आतंकी भी मौजूद हैं इन्हें इलाके के बारे में जानकारी मुहैय्या कर रहे हैं.

