Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत हो गई है.ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. जैसा कि पहले से ही आसार था कि ये सत्र हंगामेदार होगा, वही हुआ. सत्र की शुरुआत ही हंगामें से हुई और पहले घंटे में ही सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. सत्र के शुरु होते ही विपक्ष ने उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हुए भारी हिंसा पर चर्चा की मांग की. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सेथ पूरे विपक्ष ने संभल में हुई हिंसा पर सरकरा से चर्चा करने के लिए कहा लेकिन हंगामा शुरु हो गया, जो काफी देर तक चला. हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इससे पहले पीएम मोदी ने सत्र की शुरुआत से पहले अपने संबोधन में विपक्ष से सत्र को शांति से चलाने की अपील की थी.
Parliament Winter Session : पीएम मोदी की अपील का विपक्ष पर नहीं पड़ा कोई असर
सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया के जरिये देश को संबोधित करते हुए विपक्ष से अपील की थी कि संसद को शांति से चलाने और सार्थक बहस में योगदान दें . पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एनडीए की प्रचंड जीत और कांग्रेस की कारार हार पर आईना दिखाते हुए कहा कि जनता सब देखती है और सजा भी देती है. पीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘कुछ मुट्ठीभर लोगों के हुड़दंगबाजी के जरिए संसद को कंट्रोल करने का लगातार प्रयास किया जाता रहा है. ऐसे लोगों को जनता ने भी अस्वीकार किया है.’ हालांकि विपक्षी सांसदों पर पीएम मोदी की इस अपील का असर नहीं दिखा और सदन हंगामें की भेंट चढ़ गया.
आपको बता दें कि इस संसद के इस सत्र में कई और मुद्दों पर हंगामें का आसार हैं जैसे वक्फ बोर्ड अधिनियम और वन नेशन वन इलेक्शन, मणिपुर में हिंसा आदि. इन मुद्दों पर विपक्ष की जबर्दस्त असहमति है,और विपक्ष पूरी रणनीति के साथ इन मुद्दो पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
ये भी पढ़े :- winter session: ‘80-90 बार जिनको जनता ने नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं …’: पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज