Tuesday, July 22, 2025

Parliament : धृतराष्ट्र के बहाने PM Modi पर हमला, Amit Shah ने कहा ये सदन का अपमान है

- Advertisement -

दिल्ली : लोकसभा में मोदी (PM Modi Parliament) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा मे जोरदार हंगामा,गृहमंत्री अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी  के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

PM Modi को अधीर रंजन ने घेरा

अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी (PM Modi Parliament) में मणिपुर का नाम लेते हुए कहा कि  जिस तरह से महाभारत में राजा के आंख बंद करने के बाद द्रौपदी का चीर हरण हुआ था, उसी तरह से आज पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी आंखें मूंद ली है और चीरहरण हुआ. पीएम मोदी के खिलाफ अधीर रंजन ने ये भी आरोप लगाया कि ललित मोदी देश से भागा नहीं है, बल्कि दूसरे रुप बदलकर पीएम मोदी के रुप में देश में ही मौजूद है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन के बयान से धृतराष्ट्र शब्द हटाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा

एवियेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्या सिंधिया के बोलने के समय विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया .

आतंकवाद के मामले में मणिपुर में हिंसा में कमी आई है

अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में मणिपुर में सबसे ज्यादा उग्रवाद था. 1993 में 121 दिन मणिपुर जलता रहा था, उस समय केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी और राज्य में भी लेकिन मणिपुर के सासंद रोते रहे लेकिन उनक किसी ने नहीं सुनी . मोदी सरकार नार्थ इस्ट में HERA का नारा दिया है. नार्थ इस्ट में सड़क, हावई सेवा, रेलवे का नया उदय हुआ है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सदन में व्यक्तिगत आरोप नहीं होना चाहिये , ज्योतिरादित्य ने राहुल गांधी के बयान की बात करते हुए कहा कि ये आक्षेप गलत था. कांग्रेस की आदत देश को अलगअलग देखने की है . प्रधानमंत्री मोदी का नार्थ इस्ट से दिल का रिश्ता है .

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि इस बार एक बार फिर से मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ वापस आयेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news