Friday, April 25, 2025

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य और मिठाई दुकानदार की गोली मारकर की हत्या

आरा: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलापुर गांव स्थित ठाकुर टोली में शुक्रवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य सह मिठाई दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को करीब चार गोली मारी गई है. सरेशाम इस वारदात के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव बाजार स्थित पुरानी पानी टंकी निवासी स्व.नंद कुमार साह उर्फ ढोरा साह के 40 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार साह है. वह पूर्वी बेलाउर के पंचायत समिति सदस्य सह मिठाई दुकानदार थे. वह पहली बार पूर्वी बेलाउर से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीते थे. इधर मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उनका पुत्र आयुष का एक आरा में दोस्त है जिसका पिस्टल खराब हो गया था और उसने गांव के ही ऋषि नामक युवक को उसका पिस्टल बनाने के लिए दिया था. जिसके बाद आरा निवासी युवक बराबर उनके पुत्र आयुष पर पिस्टल दिलवाने का दबाव बना रहा था और कह रहा था कि तुम ही ने उसे दिलवाया है. जिसको लेकर वे लोग करीब 4 महीने से लगातार ऋषि को बोल रहे थे कि उसका पिस्टल दे दो. अगर नहीं देना है तो वह भी बोल दो। हम लोग उसका पैसा दे देंगे. लेकिन वह बराबर आजकल कह टाल देता था. शुक्रवार की सुबह उसने कहा कि मैं आज पैसा दे दूंगा. साथ ही उसने उनके पति के कहा कि शाम में जब आप पार्टी मनाने आएंगे. उसी समय मैं पैसा दे दूंगा. जिसके बाद ऋषि ने उनके पति से ही पार्टी मनाने के लिए पैसे भी लिए. शुक्रवार की देर शाम करीब 7 बजे ऋषि ने फोन कर उनके पति दिलीप कुमार घर से गांव में ही स्थित ठाकुर टोली में पार्टी मनाने के लिए बुलाया था.

जिसके बाद वह अपने एक अन्य साथी के साथ ठाकुर टोली चले गए। तभी कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उन्हें गोली लग गई है. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि उन लोगों द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है और वह खून से लथपथ मृत अवस्था में जमीन पर गिरे पड़े हैं. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नी मीना देवी ने गांव के ही ऋषि नामक युवक एवं उसके अन्य दोस्तों पर अपने पति की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि मृतक की हत्या उन्होंने क्यों की इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है.

पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. उधर घटना की सूचना मिलते हैं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार,एएसपी सह सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों समीर घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में दीपक साह नाम के व्यक्ति जो पंचायत समिति सदस्य भी हैं और दुकानदारी भी है. उनके साथ बैठकी कर रहे कुछ लड़कों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है आगे की जानकारी प्राप्त की जा रही है. हत्या के कारण क्या है संदिग्धों के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हुई है. पुलिस त्वरित रूप से मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़े थे. मृतक के परिवार में पत्नी मीना देवी व एक पुत्र आयुष कुमार एवं एक पुत्री पल्लवी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news