Friday, July 11, 2025

भारत के कड़े रुख ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, पीएम शहबाज़ बोले-पहलगाम हमले के खिलाफ जांच में शामिल होने के लिए तैयार

- Advertisement -

Pakistan PM Shehbaz Sharif : पहलगांव अटैक के बाद भारत के कड़े रुख के बाद अब पाकिस्तान की हेकड़ी पश्त होती दिखाई दे रही है. पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि वो पहलगाम आतंकी हमले की ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ जांच में सम्मिलित होने के लिए तैयार  है. पीएम शहबाज शरीफ ने खैबर-पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सैन्य अकादमी के कैडेट्स की पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा कि- पहलगाम में जो हाल में त्रासदी हुई है वो निरंतर दोषारोपण के खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए.’

 Pakistan PM Shehbaz Sharif : पारदर्शी जांच में शामिल होने के लिए तैयार 

पीएम शरीफ ने कहा कि उनका देश एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए किसी भी तटस्थ, विश्वसनीय और पारदर्शी जांच में शामिल होने के लिए तैयार है लेकिन इसी कार्यक्रम के दौरान शहबाज शरीफ ने भारत को धमकी भी दी. उन्होने कहा कि ‘भारत ने अगर अपने हिस्से का पानी रोक दिया फिर वो सभी विकल्प अपनाएंगे. सिंधु का पानी हमारी जीवन रेखा है और एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित है. इसकी उपलब्धता को हर कीमत पर और हर परिस्थिति में सुरक्षित रखा जाएगा.”

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा न कहा कि शांति हमारी प्राथमिकता है. हम यानी की पाकिस्तान किसी भी तटस्थ संवाद में शामिल होने के लिए तैयार है.हम अपनी अखंडता और सुरक्षा के लेकर कभी समझौता नहीं करेंगे. किसी को भी किसी झूठे आरोप के तहत नहीं रहना चाहिए. हमारी फौज किसी का भी मुकाबला करने के लिए तैयार है.

 सिंधु हमारी जीवन रेखा , बंद किया तो ….

सिंधु जल समझौते को लेलकर प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पानी को कम करने या उसे मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा.

इससे पहले पाकिस्तान के सासंद बिलावल भुट्टो भी धमकी भरे लहजे में कह चुक हैं कि सिंधु हमारी है और अगर किसी ने इसे रोकने की कोशिश की तो दरिया में खून बहेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news