Thursday, August 7, 2025

भारत के फैसले पर शहबाज़ शरीफ की बौखलाहट..कहा ‘अगर हमारा पानी रोका तो हम….

- Advertisement -

Pakistan PM shehbaz Sharif : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है.दोनों देशों एक – दूसरे के खिलाफ  ऐलान पर ऐलान कर रहे  हैं. इसमें से अब तक भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को खत्म करने का ऐलान सबसे बड़ा फैसला है. भारत सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत के इस कदम के जवाब में अब पाकिस्ताननी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से भी बयान आया है. शहबाज शरीफ ने कहा कि  अगर पाकिस्तान के पानी को कम करने या उसे कहीं और मोड़ने कोई भी कोशिश हुई तो इसका पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा.

Pakistan PM shehbaz Sharif : 240 मिलियन लोगों का देश हैं ….

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. किसी को भी इस बारे में कोई गलती नहीं करनी चाहिए. यह देश 240 मिलियन लोगों का है, हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों के पीछे हैं. यह संदेश ज़ोरदार और साफ होना चाहिए. शहबाज शरीफ ने य़े भी कहा कि  “शांति हमारी प्राथमिकता है.हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे.”

बिलाबल भुट्टो ने भी ऐसे ही दिया था गीदड़भवकी  

इससे पहले पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने भी एक भाषण के दौरान ये कहा कि  सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा या उनका खून . सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा. बिलावल भुट्टो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है.”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक भारत के खिलाफ बयानों की झड़ी लगा रहे हैं.यहां तक की अंतराष्ट्रीय मंच पर भी भारत के खिलाफ समर्थन जुटाने की भरपूर कोशिश कर रहे है लेकिन दुनिया के देशों ने पाकिस्तान को बता दिया है कि आतंकवाद को पालने वाले के लिए उसे कहीं से समर्थन नहीं मिलेगा.

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर खेत में मिला आरडीएक्स  

पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना और तमाम सुरक्षा एजेंसी चौकस हैं और लगातार पाकिस्तान से सटे इलाकों मे सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पाकिस्तान की नीयत आप इस बात से लगा सकते है हैं कि इनकी तैयारी किस तरह से भारत में तबाही मचाने की चल रही है. सुरक्षा बलो को पंजाब में भारत-पाकिस्तान सरहद के नजदीकी साहोवाल गांव में गोलबारूद और हथियारों का एक जखीरा मिला है, जो यहां सरहद पर खेतों मे छुपा कर रखा गया था. इस में  4.5 किलो RDX, 5 हैंड गर्नेड, 5 पिस्तौल, 8 मैगज़िन, 220 राउंड, 2 बैटरी और रिमोट कंट्रोल बरामद हुए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news