Saturday, November 15, 2025

तिरंगा पगड़ी बांध ओवैसी पहुंचे ढाका, ठोक दिया दावा करेंगे सफाया….

- Advertisement -

Owaisi Bihar Election : पहलगाम हमले के बाद से लगातार एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलते नजर आ रहे हैं. लगातार पाकिस्तान को आइना दिखाने के बात करते नजर आ रहे हैं. ओवैसी का ये अंदाज एक बार फिर से रविवार को बिहार की एक चुनावी रैली में दिखा . ओवैसी चुनावी रैली के लिए पूर्वी चंपारण के ढ़ाका विधानसभा पहुंच थे. सीमांचल के ज्यादातर इलाके मुस्लिम बहुल हैं, लेकिन AIMIM ने इस बार य़हां से एक हिंदु उम्मीदवार राणा रंजीत को अपना उम्मदीवार बनाया है. राणा रंजीत को अपनी पार्टी से मैदान में उतार कर औवेसी ने जेडीयू और राजद दोनों को एक साथ चुनौती दी है.

Owaisi Bihar Election : ‘राजद के 20 साल और जेडीयू के 15 साल ,नहीं हुआ कुछ काम’

ढ़ाका विधानसभा में अपने भाषण के दौरान औवेसी ने बिहार में राजद के 20 साल और जेडीयू के 15 साल के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि किसी  ने इस इलाके के लोगों को  लिए कुछ नहीं किया. इसलिए इस बार ना तो जेडीयू के मौका देना है और ना ही राजद को . औवैसी ने अपनी पार्टी से एक हिंदु कैडिडेट को उम्मीदवार बना कर राजद और जेडीयू को संदेश देने की कोशिश की है कि अब वो अपने इलाके में किसी और को घुसने नहीं देंगे.

पहलगाम का जिक्र कर पाकिस्तान को भी दिया संदेश  

औवेसी ने अपने भाषण के दौरान पहलगांव के हमले का भी जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी इस्लाम की सुन्नत को भुल बैठे हैं. इन्हें तो ऐसा जवाब मिलना चाहिये जिसे ये भुला ना सकें.

औवेसी ने देश भक्ति का जज्बा जगाते हुए सीमांचल में अपने उम्मीदवार का ऐलान करके ये जता दिया कि इस बार उनकी राजनीति केवल मुस्लिम वोटरों  के बीच ही नहीं बल्कि अब हिंदु वोटरों के बीच भी घुसेगी.इस बार AIMIM सत्ता में काबिज जेडीयू और विपक्ष में मौजूद राजद को भी चुनौती देगी. खास कर मुस्लिम वोटर्स के समर्थन का दावा करने वाले राजद के वोट बैंक मे सेंध लगेगी. औवेसी ने अपने भाषण के दौरान कहा भी कि पिछली बार तो राजद ने उनके चार विधायकों को तोड़ दिया लेकिन इस बार उनकी पार्टी कम से कम 24 उम्मीदवार जिताकर लायेगी और सत्ता में बड़ी भूमिका निभायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news