Tuesday, January 13, 2026

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को बनाया प्रयोगशाला,भारत के खिलाफ तुर्की और चीन ने भी लड़ी लड़ाई

Operation Sindoor China : ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सफलता दुनिया से छुपी नहीं हैं लेकिन इस ऑपरेशन के दौरान कई चीजें ऐसी हुईं, जिसके बारे में अब आधिकारिक श्रोतों से जानकारी सामने आ रही है. भारतीय सेना के डिप्टी आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर.सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में फिक्की में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस |ऑपरेशन से जुड़ी कई राज की बातें साझा कीं.

Operation Sindoor China : चीन पाकिस्तान को दे रहा था लाइव अपडेट

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने बताया कि जब भारत और पाकिस्तान दोनों की तरफ से DGMO स्तर पर बात हो रही थी, तो उस समय पाकिस्तान को भारत के वेक्टर्स की लाइव अपडेट्स मिल रही थी, जो उन्हें चीन मुहैय्या करा रहा था. इसलिए हमें एक और अधिक मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है, जो भविष्य में अगर ऐसी कोई चुनौती आये तो इसका मुकाबला कर सके.

‘आपरेशन सिंदूर में भारत ने एकसाथ तीन मोर्चों पर लड़ी लड़ाई’

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि भारत की लड़ाई एक बॉर्डर पर हो रही थी लेकिन हमारे विरोधी तीन थे. सबके सामने मोर्चे पर पाकिस्तान सामने था लेकिन चीन से उसे भरपूर मदद मिल रही थी. हालांकि इसमें भारत के लिए हैरान होने वाली कोई बात नहीं थी क्योंकि पिछले 5 साल से पाकिस्तान जिन हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है, उनमें से 81 फीसदी हथियार चीन से मिले हुए हैं.

चीन ने पाकिस्तान को बनाया अपना प्रयोगशाला ( लाइव लैब)

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि इस लडाई के दौरान चीन अपने हथियारों को दूसरे देशों के हथियारों के साथ परख रहा था. पाकिस्तान की तरफ से अपने हथियार मैदान में टेस्ट कर रहा था. दूसरी तरफ तुर्की ने भी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं ऱखी.

भारत के वेक्टर्स की जानकारी जा रही थी बाहर

लेफ्टिनेंट जनरल राहुल ने बताया कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत हो रही थी, तो उस समय पाकिस्तान को भारत के वेक्टर्स की लाइव जानकारियां मिल रही थी.इस स्थितियो से निबटने के लिए भारत को मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है. जनरल सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे कई स्वदेशी हथियारों ने अच्छा काम किया .

भविष्य के लिए रहना होगा तैयार

जनरल सिंह ने कहा कि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारियां लाइव मिल रही थी, इससे निबटने के लिए मैकेनिज्म तैयार करने की जरुरत है. इस पर हमें तेजी से काम करना होगा. जहां तक हाइटेक इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर की बात है, तो हमें अपने एयर डिफेंस सिस्टम को मबजूत करना होगा. भारत के पास इजरायल की तरह आयरन डोम नहीं है,क्योंकि हमारा देश बहुत बड़ा है और ऐसे नेकेनिज्म को बनाने में बहुत पैसा लगता है.इसलिए ऐसी तैयारी करनी होगी ताकि भविष्य में जरुरत हो तो हम इसके लिए तैयार रहें.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने शुरु किया था ऑपरेशन सिंदूर

आपको याद होगा 22 अप्रैल को जम्मू क्श्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की संलिप्ता को देखते हुए भारत ने जवाब में 7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरु किया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य हमला शुरु कर दिया था. भारतीय वायूसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok)  में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया था.बदले में बौखलाये पाकिस्तानी ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की , जिसे हर स्तर पर भारत की सेना ने नाकाम कर दिया था. 4 दिन तक चले जबर्दस्त अटैक के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच ‘सीजफायर’ का ऐलान हो गया था.

Latest news

Related news